2016-09-08 16:42:00

संत पापा ख्रीस्तीय धर्मगुरूओं के आदर्श, अंगलिकन


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 8 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने ख्रीस्तीय नेतृत्व पर एक कोर्स में भाग लेने विश्वभर से रोम आये अंगलिकन दल से मुलाकात की।

कोर्स का आयोजन रोम के अंगलिकन केंद्र द्वारा किया गया था जो बाईबिल विद्वता, अनुकरणीय नेताओं के मामलों के अध्ययन, भूत एवं वर्तमान तथा रोम एवं असीसी में कार्यक्षेत्रों पर आधारित थी।  

कोर्स में ग्रेटब्रिटेन, अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, नाईजीरिया तथा म्यांमार आदि देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिन्होंने बुधवार को आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पापा से मुलाकात की।

अंगलिकन महाधर्माध्यक्ष डेविट मक्सोन तथा जाम्बिया के धर्माध्यक्ष विलीयम मकोमबो ने संत पापा से बातचीत भी कीं।

धर्माध्यक्ष विलियम ने वाटिकन रेडियो को बताया कि वे मध्य अफ्रीका स्थित अंगलिकन समुदाय का अभिवादन लाते हुए अत्यन्त खुश हैं। उन्होंने बतलाया कि संत पापा हमारी प्रार्थनाओं को बहुत  अधिक महत्व देते हैं।

अंगलिकन सेंटर के निदेशक जिन्हें संत पापा ने ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना हेतु जनवरी माह में संध्या प्रार्थना के अंत में आशीष देने का निमंत्रण दिया था उन्होंने कहा कि संत पापा द्वारा उत्साहपूर्ण अभिवादन प्राप्त कर वे पुलकित हो उठे थे। मंगलवार को अपने 65वें जन्म दिवस की याद कर उन्होंने कहा कि संत पापा का आलिंगन उनके लिए सचमुच बहुत खास था।

अंगलिकन धर्माध्यक्ष ने कहा कि कोर्स में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए आमदर्शन समारोह में संत पापा से मिलना बहुत खास था। ″उनके लिए यह देखना बहुत महत्वपूर्ण था कि वे किस तरह बात-चीत करते, लोगों को प्रेरित करते और उनकी चिंता करते हैं।″ उन्होंने कहा कि संत पापा आज के सभी ख्रीस्तीयों के लिए प्रभावी नेतृत्व हेतु सबसे अच्छे उदाहरण हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.