2016-08-30 14:31:00

मदर तेरेसा की संत घोषणा भारत के लिए गर्व का स्रोत है : मोदी


मुंबई, मंगलवार, 29 अगस्त 2016 (एशिया समाचार) – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  भाजपा ( भारतीय जनता पार्टी) नेता ने "भारत के गरीबों की सेवा" के लिए मदर तेरेसा को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा, "भारतीयों को उनके संत घोषणा पर गर्व होनी चाहिए।"

केंद्र सरकार के प्रधान के इस आधिकारिक बयान ने, उनकी पार्टी के राष्ट्रवादी कट्टरपंथियों में आक्रोश पैदा कर दिया है जो खुले तौर पर काथलिक धर्मबहन के विरुद्ध हैं। ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स (जीसीआईसी) के अध्यक्ष साजन के. जोर्ज ने एशिया समाचार से कहा कि अतीत में हिंदू राष्ट्रवादियों द्वारा इस संत पर पहले से ही कई हमले हुए हैं यह हमारे लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है। ख्रीस्तीय नेताओं ने यह भी कहा कि मदर तेरेसा द्वारा प्यार और शांति के काम पर दुनिया का ध्यान केंद्रित है और भावी संत के संबंध में हमारे प्रधानमंत्री के सम्मान का जीसीआईसी सराहना करता है।

4 सितम्बर को रोम में मदर तेरेसा को संत घोषित किया जायेगा। "गरीब से गरीब लोगों की अथक सेवा" में उनके योगदान को दुनिया भर में मान्यता प्राप्त है। यहां तक कि भारत में बहुमत जनसंख्या उनको धन्य मानती है जबकि हिंदू कट्टरपंथियों ने बार बार उनकी छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने साप्ताहिक रेडियो 'मन की बात' में मदर तेरेसा को सम्मानित किया। लेकिन इसके तुरंत बाद विश्व हिंदू परिषद के महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा, "मदर तेरेसा की संत घोषणा से ख्रीस्तीय धर्म परिवर्तन को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वेटिकन में प्रतिनिधिमंडल भेजने हेतु निर्णय लेने से पहले इस मुद्दे पर विचार करना चाहिए था।"

कट्टरपंथी नेता ने कहा कि चमत्कार के आधार पर एक व्यक्ति को पवित्र घोषित करना यह "संभव" नहीं है और उसने उपेक्षाजनक कहा: "क्या आप सच में इस आधुनिक युग में चमत्कार में विश्वास करते हैं?"

साजन के. जॉर्ज ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियाँ हिंदू व्याख्याताओं के लिए असामान्य नहीं हैं। सन् 2014 से मोदी सरकार बनने के बाद "हिन्दु कट्टर पंथियों ने भगवाकरण को समर्थन दिया है इसके तहत घर वापसी कार्यक्रम( हिंदू धर्म को स्वीकार करना), पादरियों को धमकी देना, उन्हें उत्पीड़ित करना और प्रार्थना सभाओं पर हमला करना भी शामिल है।








All the contents on this site are copyrighted ©.