2016-08-30 11:40:00

वाटिकन यात्रा के लिये केरल के मंत्री कर रहे केन्द्र की अनुमति का इन्तज़ार


तिरुवनन्तपुरम, मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (ऊका समाचार): वाटिकन में 04 सितम्बर को मदर तेरेसा की सन्त घोषणा में आधिकारिक प्रतिनिधि रूप में शामिल होने के लिये केरल के दो मंत्री केन्द्र की अनुमति का इन्तज़ार कर रहे हैं।

केरल के वित्त मंत्री थॉमस आईसेक तथा जल संसाधन मंत्री मैथ्यू टी. थॉमस को सन्त घोषणा समारोह के लिये मनोनीत किया गया है। हालंकि मंत्री थॉमस ने बताया कि वाटिकन यात्रा में कुछ समस्या है क्योंकि अभी तक उन्हें केन्द्र से अनुमति नहीं मिली है।

उन्होंने कहा, "हम नहीं जानते कि विलम्ब का कारण क्या है। हमने वाटिकन यात्रा के टिकट बुक  करा लिये हैं।" मंत्री थॉमस के पिता थिरूवाल्ला में मार थोमा चर्च के प्रधान पुरोहित थे।

इससे पूर्व केरल राज्य ने, 2008 में, सि. आलफोन्सा की सन्त घोषणा के उपलक्ष्य में तथा सन् 2014 में फादर कुरियाकोज़ चवारा एवं सि. यूफ्राज़िया की सन्त घोषणा के उपलक्ष्य में केरल राज्य के आधिकारिक प्रतिनिधिमण्डल को वाटिकन प्रेषित किया था।

ग़ौरतलब है कि इस माह के आरम्भ में केरल के स्थानीय मंत्री के. टी. जालील को यह कहकर साऊदी अरब जाने की केन्द्र से अनुमति नहीं मिली थी कि साऊदी अरब में केरल के सैकड़ों लोगों की नौकरियाँ छीन ली गई थी। हालांकि, केन्द्र ने बाद में प्रकाशित किया था कि प्रश्न हल करने के लिये विदेशी मामलों के संघीय मंत्री  वी. के. सिंह को साऊदी अरब भेजा गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.