2016-08-27 16:34:00

जोर्जिया के प्राधिधर्माध्यक्ष ने भूकंप पीड़ितों हेतु प्रार्थना की


वाटिकन रेडियो, शनिवार, 27 अगस्त 2016 (वी आर) जोर्जिया के प्राधिधर्माध्यक्ष ईला द्वितीय ने संत पापा फ्राँसिस के नाम भेजे गये अपने पत्र में बुधवार सुबह को मध्य इटली में आये भूकंप और इसमें हताहत हुए लोगों के प्रति अपनी संवेदना अर्पित की।

अपने 25 अगस्त के निर्गत पत्र में उन्होंने इटली वासियों के अपनी सहायता देने का आश्वासन देते हुए संत पापा से निवेदन किया कि वे भूकंप में मारे गये, घायल और सभी पीड़ितों के लिए उनकी ओर से इटली के सभी लोगों को संवेदना के भाव अर्पित करें।

प्रधिधर्माध्यक्ष ने अपने प्रेषित संवेदना के प्रत्र में लिखा कि जोर्जिया की आरोथोडाक्स कलीसिया की ओर से मैं इटली के पेरूजा और इसके निकटवर्ती इलाकों में आये भूकंप और इसमें मारे गये सभी लोगों और हज़ारों की संख्या में गृह विहीन पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना के भाव अर्पित करता हूँ।

आप के देश में संकट और दुःख की इस घड़ी मैं आप सबों को यह आश्वासन देता हूँ कि हम आप के दुःख में सम्मिलित होते हुए आप को अपनी सेवाओं का विश्वास दिलाते हैं।

कृपया हमारी ओर से मृत परिवारों को और उन्हें जिन्हें भारी क्षति का सामन करना पड़ा है, पूरे इटली वसियों को सांत्वना अर्पित करें। हम ईश्वर से निवेदन करते हैं कि वे इटली और इसके सभी निवासियों को अपनी शांति और करुणा से भर दे।








All the contents on this site are copyrighted ©.