2016-08-25 16:54:00

वाटिकन ने भूकम्प पीड़ितों की मदद हेतु अग्निशमक भेजा


इटली, बृहस्पतिवार, 25 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने मध्य इटली के अमात्रीचे शहर में 24 अगस्त को आये जोरदार भूकम्प से पीड़ित लोगों की मदद हेतु उनके प्रति सहानुभूति के ठोस चिन्ह के रूप में वाटिकन से छः अग्निशमकों को अमात्रीचे भेजा। भूकम्प के कारण यह शहर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के महानिदेशक ग्रेक बर्क ने कहा कि ये छः अग्निशमक इटली के नागरिक सुरक्षा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राहत कार्य करेंगे जो मलबे के नीचे अभी भी जीवित बचे लोगों और पहले से बचाये गये लोगों की सहायता कर रहे हैं।  

सी. एन. एन के अनुसार इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग ने बतलाया कि शहर में आये इस ज़ोरदार भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या अब 250 हो गयी है जबकि 368 लोग घायल हुए हैं। उनका अनुमान है कि मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है तथा जीवित बचे लोगों के लिए भोजन, आश्रय एवं दवा आदि के प्रबंध की भी कोशिश की जा रही है।

भूकंप स्थानीय समयानुसार मंगलवार तड़के 3 बजकर 36 मिनट पर आया था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.