2016-08-25 17:29:00

आज के युग के लिए मदर तेरेसा का संदेश


मुम्बई, बृहस्पतिवार, 25 अगस्त 2016 (एशियान्यूज़): ″यदि मदर तेरेसा की ओर से आज के युग  के लिए कोई संदेश है तो वह है मानव व्यक्ति की प्रतिष्ठा एवं उसका मूल्य, उसकी भंगुरता के बावजूद। उन्होंने ईश्वर की महिमा को मृत्यु शय्या पर पड़े लोगों की आँखों में देखा।″यह बात गुवाहाटी के ससम्मान सेवा निवृत महाधर्माध्यक्ष तथा जोवाई में प्रेरितिक प्रशासक थोमस मेनामपरमबील ने कही।

महाधर्माध्यक्ष ने कोलकाता की मदर तेरेसा से उस समय मुलाकात की थी जब वे एक गुरूकुल छात्र थे जिसने उनके जीवन में गहरी छाप छोड़ी है। मदर तेरेसा ने जिस तरह सबसे कमजोर लोगों की आवश्यकताओं को पहचाना तथा उनमें उन्होंने ईश्वर की महिमा देखी यह भारत में उनकी प्रेरिताई को प्रेरणा प्रदान करता है। 

धर्माध्यक्ष के अनुसार मदर तेरेसा ने अदम्य साहस का परिचय दिया है जिसे हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए। 








All the contents on this site are copyrighted ©.