2016-08-24 16:33:00

दलित ख्रीस्तीयों द्वारा खुद का वाणिज्य और उद्योग चैंबर की शुरुआत


चेन्नई, बुधवार, 24 अगस्त 2016 (एशिया समाचार) : भारत में दलित जातियों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के उद्देश्य से दलित ख्रीस्तीयों ने खुद की वाणिज्य और उद्योग चैंबर की शुरुआत की।

भारतीय दलित ख्रीस्तीय वाणिज्य एवं उद्योग चैंबर (सीडीआईसीसीआई) शुरू करने से पहले करीब 150 दलित ख्रीस्तीय उद्यमियों और संभावित उद्यमियों की एक बैठक में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई।

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए भारतीय धर्माध्यक्षीय कार्यालय द्वारा 20 अगस्त की बैठक और चेन्नई में लांच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वाणिज्य और उद्योग दलित भारत चैंबर (सीडीआईसीसीआई) के नेताओं ने सभा को संबोधित किया, जिनमें बैंक प्रबंधक और उद्योगपति भी शामिल थे।

नेताओं ने कारोबार शुरू करने के लिए विभिन्न योजनाओं और सरकार के कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी। संघीय सरकार के कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला गया था।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि सीडीआईसीसीआई दलित ख्रीस्तीयों को सरकार के कार्यक्रमों योजनाओं और प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उनकी मदद और कारोबार शुरू करने हेतु उनका मार्गदर्शन करेगी।

दलित ख्रीस्तीयों के खुद का वाणिज्य और उद्योग चैंबर स्वतंत्र रुप से कार्य करेगा तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए भारतीय धर्माध्यक्षीय कार्यालय इसका नैतिक समर्थन और मार्गदर्शन करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.