2016-08-19 15:09:00

युएन ने अलेप्पो के रिहाइशी क्षेत्रों में अंधाधुंध आक्रमणों की निंदा की


वाटिकन रेडियो शुक्रवार, 19 अगस्त 2016, (वी आर) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति को पेश किये गये 16 अगस्त के एक रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र संघ के सचिव बान-की मून ने इस बात कि चेतावनी दी है कि “संसाधन और क्षेत्र के अधिकार हेतु रिहाइशी इलाक़ों में हो रही अंधाधुंध आक्रमणों में सैकड़ों लोगों की जानें गयीं हैं जिसमें कई दर्जन बच्चे शामिल हैं।”  t

सीरिया के अलेप्पो शहर में हो रही एक विकट मानवीय त्रासदी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने रूस और संयुक्त राष्ट्र को सीरिया और उसके शहर में अतिशीघ्र युद्ध विराम हेतु पहल करने की मांग की है। सीरिया हेतु संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्ताफान दे मिस्तुरा ने 18 अगस्त को यह घोषित किया कि लगातार युद्ध के कारण मानवीय कल्याण कारी कार्यों को बल पूर्वक रोका गया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि 48 घण्टे युद्ध विराम की आवश्यकता है।

एक तीसरे दल संयुक्त राष्ट्र संघ के बाल निधि ने भी सीरिया में सहायता की मांग की है। बान-की मून ने बतलाया कि हवाई हमलों में कई बच्चों की मृत्यु हो गई है। उन्होंने कहा कि शहर में करीब एक लाख तीस हजार बच्चे रहते हैं जो मानव त्रासदी से घिरे हुए हैं युनिसेफ के प्रवक्ता आद्रेया एयाकोमीनी ने कहा कि अलेप्पो असंख्य शहरों में एक ऐसा शहर बन गया है जो मानवीय स्वार्थ सिद्धि के कारण तहस-नहस कर दिया गया हैं जिसे अत्यधिक सहायता की जरूरत है। उन्होंने कहा, “अलेप्पो साराजेवो शहर की तरह बन गया जो मानवीय अत्याचार की निशानी है।”  








All the contents on this site are copyrighted ©.