2016-08-18 16:37:00

लोकधर्मी, परिवार तथा जीवन के लिए एक नये परिषद की स्थापना


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 18 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, बुधवार, 18 अगस्त को “मोतू प्रोप्रियो” अर्थात् स्वप्रेरणा से रचित पत्र की घोषणा कर लोकधर्मी, परिवार एवं जीवन सम्बन्धी विभाग की स्थापना की तथा दाल्लास के धर्माध्यक्ष केविन जोसेफ फर्रेल्ल को नये विभाग का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया।

‘अद एक्सपेरीमेंतुम’ को प्रकाशित करने के दो महीनों बाद संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को लोकधर्मी, परिवार एवं जीवन के लिए एक विभाग की स्थापना की है।

सन्त पापा फ्राँसिस ने “मोतू प्रोप्रियो” में लिखा, ″एक ममतामय माता की तरह मानवता के लिए करुणावान प्रभु के प्रेम का साक्ष्य देकर, कलीसिया ने सभी सदियों में लोकधर्मियों, परिवारों एवं जीवन के प्रति अपना स्नेह प्रदर्शित किया है। हम इसे जानते हैं क्योंकि हमारा कार्यालय प्रभु की झुण्ड के चरवाहे के समान, सब कुछ को तैयार करना चाहता है ताकि ख्रीस्त की कृपा लोगों को उचित और प्रचुरता के साथ प्रदान किया जा सके।″

यही कारण है कि ″हमने यथासमय सुनिश्चित किया है कि परमधर्माध्यक्षीय रोमी कार्यालय के विभाग हमारे समय की परिस्थिति के अनुरूप तथा सर्वभौमिक कलीसिया की आवश्यकताओं के बीच सामंजस्य स्थापित करे, विशेषकर, हमारी सोच लोकधर्मी, परिवार एवं जीवन की ओर जाती है जिन्हें हम अपना समर्थन एवं सहायता देना चाहते हैं ताकि वे हमारे समय में सुसमाचार के सक्रिय साक्षी तथा मुक्तिदाता की अच्छाई के चिन्ह बन सकें।″ इस पत्र पर दस्तखत माता मरियम के स्वर्गोदग्रहण महापर्व के दिन की गयी।

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने वाटिकन के इस नये विभाग के संबंध में दो नयी नियुक्तियों की भी घोषणा की। पत्र के अनुसार लोकधर्मियों की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति तथा परिवारों के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति का विघटन हो जाएगा जिसे 1 सितम्बर को कार्य रूप दिया जाएगा।

परिवारों की प्रेरिताई के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति की अध्यक्षता अब तक महाधर्माध्यक्ष विनचेंसो पालिया ने की थी जिन्हें विवाह एवं परिवार के लिए संत पापा जॉन पौल द्वितीय परमधर्मपीठीय संस्थान के महा कुलाधिपति के रूप में नियुक्त किया गया है तथा मोन्सिन्योंर पीयेरअंजेलो सेक्वेरी उसके अध्यक्ष होंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.