2016-07-21 16:09:00

भीड़ द्वारा हमले में तीन ख्रीस्तीय गंभीर रूप से घायल


भारत, बृहस्पतिवार, 21 जुलाई 2016 (ऊकान): छत्तीसगढ़ में 17 जुलाई को तीन ख्रीस्तीयों पर संदिग्ध हिंदू चरमवादियों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

ऊका समाचार के अनुसार 50 से अधिक संदिग्ध चरमपंथियों ने कॉलेज छात्र उमेश पटेल, उनके पिता तथा उनके एक मित्र किरन विश्वकरमा पर, ईसाई धर्म मानने के आरोप में आक्रमण किया। आक्रमण धामतरी जिला के कामारूद गाँव में, हिन्दूओं के एक दल द्वारा छात्र पर उसके विश्वास से संबंधित सवाल पूछे जाने के बाद किया गया।

भीड़ ने पटेल के घर को भी ध्वस्त कर दिया है और इस समय तीनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है।

उत्पीड़न से राहत के भारतीय परिचालन के प्रमुख थॉमस का मानना है कि हमला भारत से ख्रीस्तीयों को भगाने का, हिंदू कट्टरपंथियों द्वारा आयोजित रणनीति का हिस्सा है।

थॉमस ने ऊका समाचार से कहा, ″हम गाँवों में प्रत्येक दिन देश के विभिन्न हिस्सों में गरीब ख्रीस्तीयों पर हमले की कई घटनाओं को सुन रहे हैं।″








All the contents on this site are copyrighted ©.