2016-07-21 15:53:00

करीतास लाहौर द्वारा शांति एवं सौहार्द बढ़ाने का प्रयास


लाहौर, बृहस्पतिवार, 21 जुलाई 2016 (एसियान्यूज़): कारीतास लाहौर ने शांति एवं सामाजिक बदलाव हेतु देश के एक बड़े थियेटर कम्पनी अजोका अभिनेताओं की सहकारिता में एक नाटक का प्रस्तुतिकरण किया है जिसका मंचन 13 जुलाई को योहन्नबाद के नवीकरण केंद्र में किया गया था।

लाहौर के महाधर्माध्यक्ष सेबास्तियन शॉन ने कहा, ″हम पृथ्वी पर इसलिए भेजे गये हैं ताकि सुसमाचारी संदेश प्रेम एवं शांति का प्रचार करें। हम एक ऐसे ऐतिहासिक क्षण में हैं जिसमें नफरत और उग्रवाद एक नकारात्मक मानसिकता से प्रेरित है हमें इस चुनौती को स्वीकार करना चाहिए क्योंकि हमारा एकमात्र मिशन है हर कीमत पर शांति को प्रोत्साहन देना।″

उन्होंने कहा कि हमें एक साथ रहने सीखना है। यह वक्त आपसी शत्रुता को भूलकर हाथ मिलाने का है। करीतास की आशा है कि यह प्रयास आने वाले सालों में भी दोहराया जाएगा।

एशियान्यज़ के अनुसार आजोका थियेटर के अभिनेताओं ने प्रेम, शांति, सहअस्तित्व और सामाजिक सद्भभावना के दृश्यों की प्रस्तुति की। थियेटर के कार्यकारी बोर्ड सोहैल वाराईक ने कहा कि कम्पनी विभिन्न समुदायों को प्रभावित कर रहे मुद्दों पर जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है। इस तरह के अवसरों पर हर पाकिस्तानी को भाग लेना चाहिए क्योंकि एक साथ लाना ही एकमात्र उपाय है रूढ़िवादी मानसिकता से लड़ने का।

उन्होंने कहा कि यह प्रयास इसलिए भी अधिक अर्थपूर्ण है क्योंकि गत साल योहन्नबाद में हुए हमले में दो गिरजाघरों को निशाना बनाया गया था।

करीतास लाहौर के महासचिव फा. जोसेफ शाहजाब ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।  करीतास पाकिस्तान के राष्ट्रीय निदेशक ने कहा कि कलीसिया का सामाजिक सेवा विभाग गहरे सामाजिक परिवर्तन में प्रभाव डालना चाहता है। उन्होंने कहा कि हमने विगत दिनों में कई प्रयास किया है तथा आश्वासन देते हैं कि लोगों के बीच हम आनन्द एवं समृद्धि लाने का अपना प्रयास जारी रखेंगे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.