2016-07-20 15:35:00

संत पापा की असीसी यात्रा का कार्यक्रम (4 अगस्त)


वाटिकन सिटी, बुधवार, 20 जुलाई 2016 (सेदोक) : संत पापा फ्रांसिस गुरुवार 4 अगस्त 2016  को असीसी की एक व्यक्तिगत तीर्थयात्रा करेंगे। वे 800 वर्ष पुराने संत फ्रांसिस द्वारा बनाये गये छोटे गिरजाघर पोरचुँकोला का दर्शन करेंगे।

संत पापा की तीर्थयात्रा में तीन पड़ाव होंगेः पोरचुंकोला गिरजाघर में व्यक्तिगत प्रार्थना, वहाँ उपस्थित सभी लोगों के लिए एक चिंतन और अंत में पोरचुंकोला प्रांत के फ्रांसिसकन धर्मसंघ के बीमार सदस्यों के साथ मुलाकात।

संत पापा हेलीकाप्टर से 15:40 बजे "मीगाघेल"खेल मैदान में उतरेंगे। वहाँ संत पापा का स्वागत असीसी के धर्माध्यक्ष दोमेनिको सोरेंती, उम्ब्रिया क्षेत्र के अध्यक्ष कातुस्चा मारिनी, पेरुजिया के अध्यक्ष राफाएल कान्निज़ारो और असीसी के महापौर डॉ. स्तेफानिया प्रोएत्ती करेंगे।

संत पापा को गाड़ी द्वारा दूतों की मरिया महागिरजाघर में लिया जाएगा। वहाँ 4 बजे उनका स्वागत फ्रांसिसकन धर्मसंघ के जेनरल फादर मिखाएल अंतोनी, उम्ब्रिया के प्रोविंसियल फादर क्लाउदियो और पोरचुँकोला के रक्षक फादर पी रोसारियो करेंगे। पोरचुँकोला गिरजाघर में संत पापा व्यक्तिगत मौन प्रार्थना में कुछ समय बिताएंगे।

उसके बाद वे वहाँ उपस्थित सभी लोगों के लिए संत मत्ती रचित सुसमाचार 18, 21-35 पर आधारित एक चिंतन प्रस्तुत करेंगे। अंत में पोरचुंकोला प्रांत के फ्रांसिसकन धर्मसंघ के 15 बीमार सदस्यों, एक धर्मप्रांतीय पुरोहित और उनकी देखभाल करने वाले तीन फ्रांसिसकन माइनर फादरों के साथ मुलाकात करेंगे।

उसके बाद संत पापा महागिरजाघर के प्रांगण में एकत्रित भक्त समुदाय का अभिवादन करेंगे। वहाँ से करीब 6 बजे शाम संत पापा हेलीकाप्टर से वाटिकन वापस लौटेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.