2016-07-20 15:52:00

पोलैंड प्रेरितिक यात्रा के अवसर पर संत पापा फ्रांसिस का वीडियो संदेश


वाटिकन सिटी, बुधवार, 20 जुलाई 2016 (सेदोक) : संत पापा फ्रांसिस ने मंगलवार 19 जुलाई को पोलैंड प्रेरितिक यात्रा के अवसर पर 31वें विश्व युवा दिवस में भाग लेने वाले सभी युवाओं को संबोधित करते हुए वीडियो संदेश में कहा,

“प्रिय भाइयो एवं बहनो, 31वाँ विश्व युवा दिवस बहुत करीब आ गया है। मुझे क्राकोवा में पूरे विश्व से एकत्रित युवाओं और प्रिय पोलैंड राष्ट्र से मिलने की घड़ी का इन्तजार है। मेरी संपूर्ण यात्रा इस जुबली वर्ष के दौरान दया से प्रेरित है और मैं संत पापा जॉन पॉल द्वितीय का आभारी हूँ जिन्होंने विश्व युवा दिवस की शुरुआत की थी और स्वतंत्रता की ऐतिहासिक यात्रा में पोलिश लोगों के मार्गदर्शक थे।“

संत पापा ने पोलैंड के युवाओं को क्राकोवा में होने वाले समारोह की तैयारी हेतु उनके परिश्रम, अनमोल समय और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें आलिंगन करते हुए आशीर्वाद दिया।

संत पापा ने यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ओशिनिया के युवाओं और उनके देश को आशीर्वाद दिया और कहा कि क्राकोवा की तीर्थयात्रा उनके विश्वास और भाईचारे को मजबूत करे।  उन्होंने उनके लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि येसु ख्रीस्त की कृपा से वे येसु के वचन, ″धन्य हैं वे, जो दयालु हैं-उनपर दया की जायेगी″ (मत्ती 5,7) को व्यक्तिगत रुप से अनुभव कर सकें।

संत पापा विश्व के विभिन्न जातियों, भाषाओं, और संस्कृतियों से  आये लोगों से मिलने के लिए बहुत उत्सुक हैं वे सभी उस येसु के नाम पर एकत्रित हैं जो दया का चेहरा है।

संत पापा ने पोलैंड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ईश्वर की कृपा है कि वे उनसे मिलेंगे।

इस देश के इतिहास में बहुत सारी कठिन परिस्थियों और मुसीबतों को सामना करते हुए कुंवारी मरिया की छत्रछाया में वे अपने विश्वास पर दृढ़ बने रहे। संत पापा चेस्तोकोवा की तीर्थयात्रा कर अपने विश्वास को और सुदृढ़ वनाने की आशा करते हैं। उन्होंने धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, धर्मसंघियों, लोकधर्मियों और विश्षेकर उन परिवारों को धन्यवाद देते हैं जिनके लिए संत पापा अपना प्रेरितिक उद्बोधन पत्र अमोरिस लेतित्सिया प्रदान करेगे । एक राष्ट्र का नैतिक और आध्यात्मिक "स्वास्थ्य" वहाँ के परिवारों में देखा जाता है। । यही कारण है कि संत जॉन पॉल द्वितीय ने युवा  विवाहित जोड़ों और परिवारों के लिए महान चिंता जताई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.