2016-07-01 16:17:00

कार्डिनल वेलियो शरणार्थियों के डूबने से शोकित


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 01 जूलाई 2016 (सेदोक) बुधवार को लीबिया तट के निकट आप्रवासियों से भरे एक नाव के डूबने से करीब दस महिलाओं की मृत्यु हो गई है जबकि सैकड़ों को इटली के तटीय सुरक्षाकर्मियों ने दो अलग-अलग बचाव अभियान के तहत बचा लिया।

समाचार सूत्रों के मुताबिक 120 लोगों के शवों को समुद्री तट से निकाला जा चुका है लेकिन सैकड़ों की संख्या में लोग अब भी फँसे हुए हैं जिसमें अधिकांश महिलायें और बच्चें बतलाये जाते हैं।

वाटिकन रेडियो से अपनी वार्ता के दौरान आप्रवासी और शरणार्थियों हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल आन्तोनियो मारिया वेलियो ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भूमध्यसागर पर दुर्भाग्य पूर्ण यह आखिरी घटना नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि यह खेद की बात है कि लोग अब तक शरणार्थियों के विशेष मुद्दों का सामना करना नहीं चाहते हैं। वे शरणार्थियों का सामना करना नहीं चाहते हैं। भूमध्यसागर में हो रही नाव दुर्घटनाओं में मरने वाले लोगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ये वे लोग हैं जिन्हें अपना सब कुछ छोड़ कर अपनी जान जोखिम में डालते हुए सुरक्षा और एक सम्मानजनक जिन्दगी हेतु विभिन्न स्थानों की ओर पलायन करना पड़ रहा है। कार्डिनल ने आशा जाहिर करते हुए कहा कि मैं सोचता हूँ कि यह घटना यूरोपीय नियमावली तैयार करने वालों की अंतरात्मा को स्पर्श करेगी जिससे कि वे इस महत्वपूर्ण चुनौती का सामना करने हेतु अपना पहल करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.