2016-05-30 16:30:00

देवदूत प्रार्थना के पूर्व संत पापा का अभिवादन


वाटिकन सिटी, सोमवार, 30 मई 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 29 मई को उपयाजकों की जयन्ती के उपलक्ष्य में ख्रीस्तयाग अर्पित करने के उपरांत देवदूत प्रार्थना का पाठ किया।

देवदूत प्रार्थना के पूर्व उन्होंने कहा, ″इस समारोह के प्रिय उपयाजको, मैं आप सभी का विशेष रूप से अभिवादन करना चाहता हूँ। जो इटली तथा अन्य देशों से आये हैं। यहाँ आज आपकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद किन्तु खासकर, कलीसिया में।″

संत पापा ने सभी तीर्थयात्रियों खासकर, यूरोपीय संगठन ‘क्षमा का रास्ता’ तथा सृष्टि की देखभाल हेतु शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु गठित राष्ट्रीय संगठन का अभिवादन किया।

संत पापा ने राष्ट्रीय राहत दिवस का स्मरण किया जो लोगों को जीवन के अंतिम दिनों में मदद करने के उद्देश्य से घोषित किया गया है। उन्होंने पोलैंड के पीएकरी मरियम तीर्थ जहां परम्परागत रूप से आज ही के दिन तीर्थयात्रा की जाती है, उन्होंने माता मरियम से प्रार्थना की कि करुणा की माता परिवारों एवं विश्व युवा दिवस में भाग लेने आ रहे युवाओं की मदद करे।

संत पापा ने जानकरी दी कि अगले बुधवार 1 जून, सीरिया के ख्रीस्तीय समुदाय काथलिक एवं ऑर्थोडोक्स, शांति हेतु विशेष प्रार्थना करने वाले हैं जिसमें बच्चे, विशेष रूप से भाग लेंगे। सीरिया के बच्चे विश्व के सभी बच्चों को निमंत्रण देते हैं कि शांति हेतु इस प्रार्थना में वे भी उनके साथ शामिल हों।

अंत में माता मरियम से प्रार्थना करने का अह्वान करते हुए संत पापा ने भक्त समुदाय के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.