2016-05-30 17:28:00

करीतास श्रीलंका ने ग़रीबों के लिए मुफ्त मेडिकल सेवा उपलब्ध कराने का निश्चय किया


कोलम्बो, सोमवार, 30 मई 2016 (एसियान्यूज़): काथलिक उदार संगठन करीतास की श्रीलंकाई शाखा ‘सेथ साराना’ ने मोबाईल क्लिनिक द्वारा गाँव के ग़रीबों के लिए मुफ्त मेडिकल सेवा उपलब्ध कराने का निश्चय किया है।

योजना को कार्यान्वित करने हेतु कोलम्बो के ‘जा एला’ गाँव के निकट देलाथूरा स्थित संत रॉक काथलिक गिरजाघर के पास एक मेडिकल टीम स्थापित की गयी है।

इस योजना का उद्देश्य है, ″उन लोगों की मदद करना जिन्हें इसकी निहायत आवश्यकता है तथा ‘सहायता’ शब्द के सच्चे अर्थ को प्रकट करना।″

कोलम्बो करीतास ‘सेथ साराना’ के निर्देशक तितुस विमालासीरी ने एशियान्यूज़ से कहा, ″हमें रोगियों की सेवा सच्चे हृदय से करना चाहिए।″  

उन्होंने बतलाया कि उनके निर्देशन में चिकित्सकों ने एक ही दिन में 400 लोगों से मुलाकात की है जबकि निजी अस्पताल में ऐसी सम्भवना नहीं होती। इस  सेवा के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा आम जाँच तथा ब्लड प्रेसर एवं शरीर में शकर की मात्रा को नापा जाता है।

पल्ली पुरोहित द्वारा सूचना जारी किये जाने पर निकट के लोग इसे फायदा उठाने लगे हैं। उनका कहना है कि बरसात में उनके बीमार बच्चों एवं बूढ़े माता-पिताओं के लिए कुछ दवाई मिल जाती है।

26 वर्षीय गर्भवती महिला चन्द्रलता ने कहा, ″इस मौसम में प्रसव-पूर्व अस्पताल जा पाना मुश्किल है।″

तीतुस विमालासीरी ने कहा कि मोबाईल क्लिनिक में सेवा पाने वालों में अधिकतर गरीब एवं अशिक्षित लोग हैं।

उन्होंने कहा कि देलाथुरा गाँव में लोग 15 से 16 साल की उम्र में ही विवाह कर लेते हैं जिसके कारण वे अपने व्यक्तिगत सफाई पर ध्यान नहीं दे पाते। उन्होंने कहा कि करीतास का उद्देश्य लोगों को उचित स्वास्थ्य हेतु सलाह देना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.