2016-05-11 13:52:00

श्रोताओं के पत्र


श्रोताओं के पत्र

पत्र- जय मसीह...परम सम्मान के साथ सहर्ष सूचित करना है कि मैं वाटिकन रेडियो हिन्दी सेवा का नियमित तथा पुराना श्रोता हूं। आपके द्वारा प्रसारित सभी कार्यक्रम तथा शॉर्ट वेब पर प्रसारण गुणवत्ता उच्च स्तर के होते हैं। साथ ही, वेबसाइट, ब्लॉग तथा फेसबुक पेज पर दी जाने वाली जानकारी सटीक तथा सारगर्भित होते हैं। कार्यक्रम सुनकर नियमित रुप से समीक्षात्मक पत्र लिखने एवं प्रचार-प्रसार करने का प्रयास करता हूं। 30 अप्रैल को शाम की सभा में कार्यक्रम "आराधना विधि चिंतन" में प्रेम की जरूरत तथा महत्व के बारे में दी गई जानकारी उपयोगी, सटीक तथा सारगर्भित लगी। वाटिकन रेडियो परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद तथा प्रभु आशीष दे।

डॉ. हेमन्त कुमार प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष, भागलपुर, बिहार।

पत्र- आदरणीय फा. संजय, नमस्कार। 24 अप्रैल 2016 श्रोता सम्मेलन सह वाटिकन रेडियो हिन्दी विभाग स्वर्ण जयन्ती समापन समारोह में भाग लेकर तथा पूर्व एवं वर्तमान में कार्यरत सभी पुरोहितों एवं उपस्थित सभी श्रोताओं से मिलकर बहुत खुशी हुई। वाटिकन रेडियो हिन्दी विभाग द्वारा मिला सम्मान मेरे लिए जीवन का यादगार एवं आनन्ददायक पल रहा। मैं सत्य भारती के निर्देशक फादर अलेक्स तिरकी येसु समाजी को जिनकी आगुवाई एवं मार्गदर्शन में यह सम्मेलन बहुत अच्छे ढंग से सम्पन्न हुआ बधाई एवं धन्यवाद देती हूँ। साथ ही महामहिम कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो, फा. जस्टिन, फा. जोसेफ मरियानुस, फा. दिलीप संजय , फादर सिप्रियन और फा. ललित ये. जे के उत्साह वर्धक और प्रेरणादायक संदेश के लिए धन्यवाद देती हूँ। मेरे विचार से यह सम्मेलन बहुत सफल रहा। आशा और विश्वास है कि इसमें भाग लेकर हमने अनेक बातें सीखीं हैं। मैं आयोजकों की सोच एवं दूरदर्शिता तथा सफल सम्मेलन के लिए पुनः बधाई एवं धन्यवाद देती हूँ। सभी शुभकामनाओं सहित।

ललिता तिरकी, उर्सुलाईन कॉन्वेंट, टोंगो। 








All the contents on this site are copyrighted ©.