2016-05-07 14:49:00

कार्यों को पूरा करने हेतु प्रतिबद्धता, समर्पण तथा इच्छा शक्ति बनाये रखें


वाटिकन सिटी, शनिवार, 7 मई 2016 (वीआर सेदोक): वाटिकन में परमधर्मपीठ की सुरक्षा हेतु नियुक्त स्वीस गार्ड के सदस्यों ने शुक्रवार को, वार्षिक प्रतिज्ञा समारोह में भाग लिया।

वार्षिक प्रतिज्ञा समारोह, ख्रीस्तयाग के साथ संत पेत्रुस महागिरजाघर में सम्पन्न हुआ जिसका अनुष्ठान वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने किया।

ज्ञात हो कि स्वीस गार्ड के नये सदस्य 6 मई को हर साल अपनी प्रतिज्ञा दोहराते हैं क्योंकि इसी तारीख को सन् 1527 ई. में ‘रोम की बर्ख़ास्तगी’ के समय संत पापा क्लेमेंट सातवें की रक्षा हेतु स्वीस सुरक्षा के 147 जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।  

प्रवचन में कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने कहा, ″इस तरह वीरतापूर्ण बलिदान...जीवन के स्वामी पर विश्वास के बिना सम्भव नहीं होता।″  

उन्होंने कहा, ″प्रिय सुरक्षा के नौजवानों, पुनर्जीवित येसु तथा प्रभु द्वारा प्रदान किये जाने वाले अनन्त जीवन को प्राप्त करने के आनन्द से बल पाकर, आप कठिनाईयों के बावजूद आज की दुनिया में साक्ष्य देने हेतु साहस बनाये रखें।″ अपनी भूमि स्वीजरलैंड तथा दुनिया के उन हिस्सों में ख्रीस्त के साक्षी बने जहाँ प्रकाश और जीवन की कामना की जाती है किन्तु साहस की कमी के कारण बहुधा उसे स्वीकार नहीं की जा सकता।

कार्डिनल परोलिन ने प्रोत्साहन दिया कि वे इन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता, समर्पण तथा इच्छा शक्ति बनाये रखें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.