2016-05-05 15:52:00

फादर टोम सकुशल, जल्द रिहा किये जाने की उम्मीद


भारत, बृहस्पतिवार, 5 मई 2016 (ऊकान): यमन में अपहरण के शिकार सलेशियन फादर टोम उज़हूनालिल सकुशल हैं तथा उम्मीद की जा रही है कि वे जल्दी ही रिहा किये जायेंगे।

सौदी अरेबिया के प्रेरितिक प्रतिधर्माध्यक्ष हिनदर ने वाटिकन न्यूज़ एजेंसी को अप्रैल माह के अंत में जानकारी देते हुए इस बात की पुष्टि दी। उन्होंने कहा, ″अंतिम शब्द अत्यन्त आश्वासनपूर्ण था जिसको मैंने करीब 10 दिनों पूर्व पाया। मुझे बतलाया गया कि फादर टोम जीवित हैं तथा उन्हें जल्द ही मुक्ति मिल सकती है। हम आशा के साथ प्रार्थना कर रहे हैं।″ 

ज्ञात हो कि फादर टोम उज़हूनलिल का अपहरण यमन के अदन शहर से 4 मार्च को हो गया था जब वे वयोवृद्धों एवं विकलांग लोगों के लिए मिशनरीस ऑफ चैरिटी द्वारा संचालित केंद्र में ख्रीस्तीयाग अर्पित करने गये थे।

इस आक्रमण में हत्यारों ने चार धर्मबहनों के साथ 12 लोगों की हत्या कर दी थी।

फिदेस की रिपोर्ट अनुसार मिशनरीस ऑफ चैरिटी की धर्म बहनें अपने घर की पुनः मरम्मत कर रहे हैं।  








All the contents on this site are copyrighted ©.