2016-04-23 15:57:00

महाधर्माध्यक्ष औज़ा ने मादक पदार्थों के अवैध प्रयोग को खारिज किया


वाटिकन सिटी, शनिवार, 23 अप्रैल 2016 (वीआर अंग्रेजी): न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के लिए वाटिकन के स्थायी पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष बेर्नादेत्तो औज़ा ने मादक पदार्थों के अवैध प्रयोग तथा नशीली पदार्थों के प्रयोग के वैधीकरण को सिरे से खारिज किया।

संत पापा फ्राँसिस के शब्दों का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा, ″मादक पदार्थों के प्रयोग में उदारीकरण से मादक पदार्थों की लत के प्रचार एवं प्रभाव को रोका नहीं जा सकता।″ उन्होंने कहा कि मनोरंजन हेतु निर्मित मादक पदार्थों को सीमित करने के प्रयास पर, न केवल विधायी दृष्टिकोण से बहुत अधिक सवाल उठ रहे हैं किन्तु यह आवश्यक प्रभाव उत्पन्न करने में भी असफल है। 

महाधर्माध्यक्ष औज़ा संयुक्त राष्ट्रसंघ के विश्व मादक पदार्थ समस्या पर एक खास सत्र में सभा को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि परिवार पर अवैध नशीली पदार्थों के प्रयोग के नकारात्मक असर के कारण यह समुदायों में फैलता है और अंततः पूरे समाज को अस्थिरता में डाल देता है।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि ″जो लोग नशीली पदार्थों के दुष्प्रयोग से पीड़ित हैं उन्हें हमारी मदद की आवश्यकता है। उनके लिए सुलभ, प्रभावी और सस्ते रूप में स्वास्थ्य तथा सामाजिक सेवा उपलब्ध कराना है।″ मादक पदार्थों से संबंधित हर अपराध गंभीर नहीं है। अंतरराष्ट्रीय मादक तस्कर, उसके स्थानीय समर्थक तथा मादक द्रव्यों का सेवन करने वालों पर समानता के सिद्धांत अनुसार अलग अलग तरह से कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि असंगत जवाब न्याय की भावना के विरूद्ध होगी तथा उन लोगों की मदद नहीं कर पायेगी जो अवैध मादक पदार्थों के आदी हो गये हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.