2016-04-23 13:39:00

उज्जैन धर्मप्रांत द्वारा कुंभ मेले के हिंदू तीर्थयात्रियों की मदद


भोपाल, शनिवार 23 अप्रैल 2016 (ऊकान) : ऊज्जैन की कलीसिया महाकुंभ मेले में जमा हुए तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु मध्य प्रदेश की सरकार के साथ शामिल हो गई है।

 उज्जैन शहर में महा कुंभ मेला 22 अप्रैल को शुरू हुआ और 21 मई को समाप्त होगा। इसमें करीब 50 लाख लोगों के भाग लेने की उम्मीदें की जा रही हैं।

मेला के प्रथम दिन हजारों तीर्थयात्रियों ने शिप्रा नदी में शाही स्नान किया। उनका विश्वास है कि शाही स्नान द्वारा उन्हें सांसारिक पापों से मुक्ति मिलेगी।

उज्जैन के धर्माध्यक्ष सेबास्टियन वादाक्केल ने कहा, "काथलिक कलीसिया चाहती है कि ईश्वर की तलाश में यहाँ तीर्थयात्रियों को ईश्वर का अनुभव करने में कोई परेशानी न हो। इसी उद्देश्य से धर्मप्रांत की ओर से तीर्थयात्रियों की चिकित्सा सहायता हेतु एक चिकित्सालय खोला गया है।"

उन्होंने कहा कि हिंदू त्योहार भी अंतरधार्मिक  वार्ता के माध्यम से एक दूसरे को समझने का एक मंच है।

कलीसिया ने 250 पुष्पा मिशन अस्पतालों से इस चिकित्सालय के लिए चिकित्सा कर्मचारियों और उपकरणों की आपूर्ति की है और बीमार या घायल तीर्थयात्रियों के लिए 50 बिस्तरों की व्यवस्था की है।

धर्मप्रांत के जनसंपर्क अधिकारी फादर अन्तोनी जोसेफ ने कहा, "सरकार ने हमें भी प्रशासन की मदद करने के लिए बच्चों के लिए हेल्पलाइन चलाने का उतरदायित्व सौंपा है जिससे त्योहार के दौरान खोए हुए बच्चों को पाने में मदद मिलेगी।"

उन्होंने कहा कि कुंभ मेला के नजदीक धर्मप्रांत के छह स्कूलों में सरकारी अधिकारियों के आवास की व्यवस्था की गई है।

विदित हो कि महाकुंभ मेला हर 12 साल पर आयोजित किया जाता है। कलीसिया ने सन् 2004 के पिछले  समारोह में भी ऐसी ही स्वास्थ्य सेवा प्रदान की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.