2016-04-21 16:23:00

यहूदी समुदाय को संत पापा की मंगलकामनाएँ


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 21 अप्रैल 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा  फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 21 अप्रैल को, रोम के यहूदी समुदाय को एक संदेश प्रेषित कर पास्का पर्व की शुभकामनाएं अर्पित की।

पास्का पर्व इस्राएलियों के मिश्र की दासता से मुक्ति की यादगारी में मनायी जाती है जो शुक्रवार 22 अप्रैल से आरम्भ होकर रविवार 30 अप्रैल तक चलेगा।

रोम के प्रमुख रब्बी रिकार्दो दी सेन्यी के नाम एक पत्र प्रेषित कर संत पापा ने कहा, ″17 जनवरी की हमारी मुलाकात को नवीकृत कृतज्ञता से याद करते हुए, जब आपके तथा यहूदी समुदाय के द्वारा शहर के बड़े सभागृह में मेरा हार्दिक स्वागत किया गया था, मैं पास्का की हार्दिक मंगलकामनाएँ अर्पित करना चाहता हूँ। यह पर्व स्मरण दिलाता है कि ईश्वर ने अपने प्रिय लोगों को गुलामी से मुक्त किया था तथा उन्हें प्रतिज्ञात देश पहुँचाया था।

आज भी वे अपनी प्रचुर आशीष से आपका साथ दें, आपके समुदाय की रक्षा करें तथा अपनी करुणा से सभी को शांति प्रदान करें।

मैं आपसे प्रार्थना का आग्रह करता हूँ तथा आपको भी मेरी प्रार्थनाओं का आश्वासन देता हूँ। ईश्वर हमें मित्रता की घनिष्ठता में अधिकाधिक प्रगाढ़ होने की कृपा प्रदान करें।″

विदित हो कि संत पापा ने जनवरी माह में रोम के लुन्गोतेवेरे स्थित प्रमुख सभागृह का दौरा कर यहूदी समुदाय से मुलाकात की थी जहाँ यहूदी समुदाय ने उनका खुलकर स्वागत किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.