2016-04-21 17:02:00

मध्य प्रदेश: अस्पताल में 'बच्चा फार्म', पांच गिरफ्तार


भोपाल, बृहस्तपतिवार 21 अप्रैल 2016 (एशिया समाचार) - मध्य प्रदेश की पुलिस ने एक ऐसे निजी अस्पताल को खोज निकाला है जो अनचाहे नवजात शिशुओं की 1.500 डालर में बिक्री और अदला-बदली करता था।

अस्पताल के निदेशक और एक प्रबंधक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो अनचाहे गर्भवती लड़कियों और युवा महिलाओं को खोजने के एक गिरोह में कार्यरत थे।

सुरक्षा अधिकारी प्रतीक कुमार ने कहा, "आम तौर पर महिलाओं के साथ बलात्कार या अवैध सम्बंधों से पैदा हुए शिशुओं को निःसंतान दम्पतियों को बेच दिया जाता था। तीन बच्चों को उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के निःसंतान दम्पतियों को बेचा गया।"

एक जांच अधिकारी ने कहा, "जब एक लड़की या उसके माता पिता गर्भपात के लिए डॉक्टरों से संपर्क करते थे तो वे उन्हें अस्पताल में एक सुरक्षित और गुप्त प्रसव के लिए राजी करा लेते थे। "

"एक बार जब बच्चे का जन्म हो जाता था और मां को छुट्टी दे दी जाती थी, तब अस्पताल के अधिकारी उन सीधे-साधे दम्पतियों की खोज करते थे जो उन्हें खरीदने करने के लिए तैयार हो जायें।"

गिरफ्तार किए गए लोगों पर धारा न. 370 (दास के रूप में किसी भी व्यक्ति को खरीदना), 371 (दासों का सौदा करना) और 373 (वेश्यावृत्ति के लिए नाबालिग को खरीदना) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

इस समय में पुलिस बच्चों का पता लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन उन्हें पाने की उम्मीद कम ही लगती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.