2016-04-11 16:05:00

पुत्तिंगल मंदिर में दुर्घटना के शिकार लोगों के प्रति संत पापा का शोक संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार, 11 अप्रैल 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने केरल के कोल्लम ज़िले के पारावुर स्थित पुत्तिंगल मंदिर परिसर में आतिशबाज़ी की वजह से हुई दुर्घटना के शिकार लोगों के प्रति गहन शोक व्यक्त की है।

विदित हो कि शनिवार रात केरल के पुत्तिंगल नामक एक मंदिर में आतिशबाज़ी के दौरान हुई दुर्घटना में करीब 110 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 350 से अधिक लोग घायल हो गये। एन. डी. टी. वी. के अनुसार त्यौहार मनाने हेतु वहाँ करीब 10,000 लोग उपस्थित थे।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से भारत को एक तार संदेश प्रेषित कर कहा, ″संत पापा फ्राँसिस पारावुर के पुत्तिंगल मंदिर में भयंकर आगजनी की दुर्घटना सुन अत्यन्त दुःखी हैं तथा मृत्यु के शिकार एवं घायल लोगों के प्रियजनों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करते हैं। वे इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों एवं राहत कार्यों में जुटे लोगों के लिए प्रार्थना करते तथा देश में शांति और समृद्धि की आशिष की कामना करते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.