2016-03-12 16:24:00

संत पापा के तीन वर्ष पूरे, काथलिकों की मानसिकता में परिवर्तन लाया


वाटिकन सिटी, शनिवार, 12 मार्च 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस की काथलिक कलीसिया के परमाधिकारी रूप में तीन साल पूरा होने पर, रोम में बी.बी.सी के संवाददाता डेविड वैल्ली ने कहा कि निश्चय संत पापा ने वाटिकन एवं विश्वव्यापी कलीसिया में लोगों की मानसिकता में परिवर्तन लाया है।  

40 वर्षों तक वाटिकन समाचारों की रिपोर्ट करने वाले डेविड वैल्ली ने हाल में एक किताब का विमोचन किया जिसका शीर्षक है ″द प्रोमिस ऑफ द फादर, द मैन, द पॉप एड द चैलेंजेस ऑफ चैंज″। वाटिकन रेडियो को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ″उन्होंने हमें अचंभित कर दिया है।″ उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों की तरह वे भी कॉनक्लेव में कार्डिनलों के चुनाव से विस्मित थे। वाटिकन महागिरजाघर की बालकोनी से उनके अत्यन्त विनीत भाषण जो विगत तीन सालों में उनके परमधर्माध्यक्ष काल का पूर्वाभास था, उसने हमें आश्चर्यचकित कर किया है।

संत पापा फ्राँसिस की चुनौतियों एवं उनके चुनाव के समय कलीसिया की स्थिति के प्रश्न पर डेविड ने कहा कि यह देखना अत्यन्त रोचक है कि वे किस तरह उन चुनौतियों एवं समस्याओं का सामना करते हैं। रोमन कूरिया में सुधार के संबंध में उन्होंने कहा कि संत पापा ने रोमन कूरिया को किये गये अपने सम्बोधन में बड़े ही साहस पूर्वक कलीसिया के अंदर पदलोलुपों की निंदा की थी।

उन्होंने कहा कि संत पापा दैनिक जीवन की परिस्थितियों से तुलनात्मक उदाहरण प्रस्तुत करने में निपुण हैं। वैल्ली ने छोटे देशों अथवा कमजोर क्षेत्रों को प्राथमिकता देने की ओर संत पापा के झुकाव की सराहना की, उदाहरण के लिए लम्पेदूसा की यात्रा।

मीडिया के कुछ पत्रकार संत पापा को एक क्रांतिकारी मानते हैं इस संबंध में वैली की राय पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि निश्चय ही, उन्होंने लोगों की मानसिकता को बदल दिया है वाटिकन और साथ ही विश्वव्यापी कलीसिया की भी। उन्होंने संत पापा के कई गुणों में से उस गुण की विशेष तारीफ करते हुए कहा कि उतने बड़े पद पर होते हुए भी वे एक सामान्य व्यक्त की तरह अपने परिवार, दादी और अपने बचपन के बारे बातें करते हैं और अपने को जनता के संत पापा के रूप में प्रस्तुत करते हैं।

विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस कलीसिया के परमाध्यक्ष चुने जाने के पूर्व अर्जेंटीना के कार्डिनल थे वे इतिहास में लातीनी अमरीका के प्रथम संत पापा हैं जिनका चुनाव 13 मार्च 2013 को हुआ था। 








All the contents on this site are copyrighted ©.