2016-02-05 15:22:00

संत पापा द्वारा तीन रोमन कार्यलयों की आश्चर्यजनक भेंट


वाटिनक सिटी शुक्रवार, 05 फरवरी 2016, (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 04 फरवरी को रोम कुरिया के तीन कार्यालय, ओरिन्टल कलीसियाओं हेतु परमधर्मापीठीय परिषद्, कोर ऊनूम और नव सुसमाचार प्रचार हेतु बनी परमधर्मापीठीय समिति से आश्चर्यजनक भेंट की। अपने भेंट के दौरान संत पापा ने तीनों समितियोंमें कार्यरत विभिन्न लोगों के कई सवालों का उत्तर दिया।

 साक्षात्कार के उपरान्त नव सुसमाचार प्रचार हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष रीनो फीसीकेला कहा कि वे संत पापा की भेंट के प्रति अति कृतज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि संत पापा ने अति मूल्यवान सलाह हमें दी है कि कैसे सर्वोतम तरीके से नये सुसमाचार का प्रचार किया जाये, विशेष कर, जब प्रेरितिक परिवर्तन और धर्मशिक्षा के सवाल उभर कर आते हैं। उन्होंने दो आदर्श संतों पीयेकत्रेचीना के पीयो जो पादरे पीयो के नाम से विख्यात हैं और लेयोपोल्द मानदिक की भी चर्चा की जिनका पवित्र अवशेष जुलूस के साथ संत पेत्रुस के महागिरजाघर में शुक्रवार को लाया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.