2016-02-05 15:46:00

कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने प्रवासियों हेतु एकजुटता की भावना की सरहाना की


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 05 फरवरी 2016, (सेदोक) वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने बधुवार को स्लोवेनिया की यात्रा के अतिंम दौर में क्रोएशिया की सीमारेखा, दोदोबा में करीब दस हजार शरणार्थियों से मुलाकात की।

अपने तीन दिवसीय यात्रा में कार्डिनल ने बुधवार को स्लोवेनिया की राजधानी लजूबीलजाना में प्रेरितिक दूतावास हेतु नये स्थल का उद्घाटन किया और समर्पित जीवन के वर्ष का समापन करते हुए मिस्सा बलिदान अर्पित किया।

एक संयुक्त प्रेस सम्मेलन में कार्डिनल ने स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री मीरो चेरार के साथ शरणार्थी संकट के समाधान हेतु एक "मानवीय एकजुटता" के संकल्प का आहृवान किया।

दोवोबा में कार्डिनल ने स्वयं सेवक दलों से मुलाकात की और प्रवासियों के प्रति उनकी एकजुटता और संवेदनशीलता से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि प्रवासियों के लिए एकजुटता की भावना का अनुभव उन्हें बहुत प्रभावित किया। बहुत सारी मुश्किल चीजें हैं जिसका हमें ध्यान देना है लेकिन आप मुश्किल के क्षण में लोगों के साथ जरूरत की वस्तुओं को साझा करें जो एक शुरूआत है।

उन्होंने कहा कि संत पापा की ओर से उनकी यह यात्रा उन लोगों में शक्ति और साहस भरना है जो प्रवासियों के लिए काम करते हैं।  करीतास और अन्य संगठनों के कामो की सरहाना एक अच्छी निशानी और महत्वपूर्ण बात है क्योंकि वे संकट के समय एकजुट होकर काम कर रहे हैं। आपातकालीन स्थिति का सामना केवल एक आम प्रयास के माध्यम से किया जा सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.