2015-11-29 16:29:00

युवाओं में प्रार्थना एक मजबूत पहलू है


कम्पाला, शनिवार, 28 नवम्बर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 28 नवम्बर को यूगांडा की प्रेरितिक यात्रा पर कम्पाला में युवाओं से मुलाकात कर उन्हें निरंतर प्रार्थना करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ″प्रार्थना करना कभी न छोड़ें। युवा की आत्मा में प्रार्थना एक मजबूत पहलू है।″ 

संत पापा ने कहा कि वे युवाओं को विश्वास में मजबूत करना, प्रेम में प्रोत्साहन देना और विशेषकर, आशा में सुदृढ़ बनाना चाहते हैं।

ख्रीस्तीय आशा न केवल आशावाद है बल्कि उससे भी बढ़कर, येसु ख्रीस्त द्वारा प्राप्त नये जीवन पर आधारित आशा है जो हमें ख्रीस्त की प्रतिज्ञा पर भरोसा रखने, उनके प्रेम, क्षमाशीलता तथा मित्रता की शक्ति पर विश्वास करने की शक्ति प्रदान करता है। प्यार नये जीवन का द्वार खोलता है अतः जब हम समस्याओं और असफलताओं का अनुभव करते हैं तब हमें उस प्यार में अपने दिल को जोड़े रखना चाहिए क्योंकि इसमें मृत्यु से जीवन प्रदान करने तथा सभी बुराइयों को नष्ट करने की शक्ति निहित है।  

संत पापा ने सभी युवाओं से अपील की कि वे प्रेम के इस वरदान को अपने में विकसित करने तथा आशा के संदेशवाहक बनने के लिए प्रार्थना करें। उन्होंने कहा कि हमारे आस-पास बहुत से लोग निराश एवं परेशान हैं किन्तु यदि हम उनके प्रति उदार रहें तो येसु हमें उस परेशानी के बादल से बाहर निकालते हैं।

संत पापा ने कहा कि आप में से प्रत्येक उज्ज्वल भविष्य, नौकरी, सुस्वस्थ्य तथा समृद्धि की कामना करते हैं और यह स्वाभाविक है। उन्होंने सलाह दी कि अपनी क्षमताओं एवं गुणों को देश एवं कलीसिया की भलाई के लिए प्रयोग करें।

संत पापा ने युवाओं को प्रार्थना में एक बालक की तरह विनीत बनने एवं आशा बनाये रखने की सलाह दी। उन्होंने युवा दम्पतियों को ईश्वर पर भरोसा रखने को कहा क्योंकि विवाह संस्कार द्वारा वे उनके प्रेम एवं दाम्पत्य जीवन पर आशीष प्रदान करते हैं।

संत पापा ने युवाओं से अपील की कि वे प्रार्थना करें ताकि जो आशा उन्होंने पवित्र आत्मा से प्राप्त किया है वह विवेक, उदारता तथा अच्छाई में बढ़ता रहे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.