2015-11-28 12:42:00

युद्धग्रस्त दक्षिणी सूडान के राष्ट्रपति ने सन्त पापा से की मुलाकात


कम्पाला, शनिवार, 28 नवम्बर 2015 (सेदोक): कम्पाला में शुक्रवार को दक्षिणी सूडान के राष्ट्रपति साल्वा कीर ने सन्त पापा फ्राँसिस से वैयक्तिक मुलाकात की।

इस मुलाकात का विवरण प्रकाशित नहीं किया गया तथापि, वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने पत्रकारों को बताया कि विगत दो वर्षों से गृहयुद्ध से त्रस्त दक्षिणी सूडान में शांति की बहाली मुलाकात का प्रमुख विषय था।

दक्षिणी सूडान के राष्ट्रपति साल्वा कीर काथलिक धर्मानुयायी हैं जो राजधानी जूबा स्थित काथलिक महागिरजाघर में नियमित रूप से जाते रहते हैं तथा कई बार भक्त समुदाय को भी सम्बोधित करते हैं।

सन्त पापा फ्राँसिस के अलावा विश्व के कई नेताओं ने राष्ट्रपति कीर से दक्षिणी सूडान में युद्ध के अन्त का आग्रह किया है जिसमें लगभग 10,000 लोगों के प्राण चले गये हैं तथा लगभग बीस लाख लोग विस्थापित हो गये हैं। ग़ौरतलब है कि कई शांति वार्ताओं एवं युद्ध विरामों के बावजूद लड़ाई जारी रही है।

वाटिकन के प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने कहा, "यह एक वैयक्तिक मुलाकात थी जिसका आयोजन यूगाण्डा के राष्ट्रपति मूसेवेनी ने किया था। सन्त पापा का अभिप्राय इस मुलाकात के द्वारा दक्षिणी सूडान में शांति एवं पुनर्मिलन की बहाली को प्रोत्साहन देना था।"  

सन् 2011 में दक्षिणी सूडान को सूडान से स्वतंत्रता मिली थी तथा सन् 2013 में राष्ट्रपति साल्वा कीर के समर्थकों तथा उनके द्वारा बर्ख्वास्त उपराष्ट्रपति रीक माचार के समर्थकों के बीच झगड़े उत्पन्न हो गये थे। शनैः शनैः इन झगड़ों ने जातिगत मोड़ ले लिया है तथा कीर की डिंका जाति और माचार की नूएर जातियों के बीच युद्ध छिड़ गया है।     








All the contents on this site are copyrighted ©.