2015-11-26 12:22:00

केनिया से शुरु हुई सन्त पापा फ्राँसिस की तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा


नायरोबी, केनिया, गुरुवार, 26 नवम्बर 2015 (सेदोक): सुरक्षा चिंताओं को दरकिनार करते हुए बुधवार को, सन्त पापा फ्राँसिस रोम से लगभग साढ़े सात घण्टों की हवाई यात्रा के उपरान्त अफ्रीका महाद्वीप में अपनी पहली प्रेरितिक यात्रा के लिये केनिया पधारे। उग्रवादी हिंसा की लहर के बावजूद, उन्होंने, शांति और क्षमा हेतु कार्य करने का केनिया के लोगों से आग्रह किया।

  25 से 30 नवम्बर तक अपनी इस यात्रा के दौरान सन्त पापा फ्राँसिस केनिया, यूगाण्डा तथा केन्द्रीय अफ्रीकी गणतंत्र अथवा (कार) की यात्रा कर रहे हैं जो विगत दो वर्षों से ख्रीस्तीय एवं इस्लाम धर्मानुयायियों के बीच साम्प्रदायिक झगड़ों से त्रस्त है। 

विमान यात्रा के दौरान जब सन्त पापा से पूछा गया कि क्या वे अपनी सुरक्षा के प्रति चिन्तित नहीं हैं तब विनोदपूर्ण ढंग से उन्होंने जवाब दिया, "मैं मच्छरों से अधिक भयभीत हूँ।"

वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने इस सन्दर्भ में यात्रा से पूर्व पत्रकारों से कहा था कि किसी प्रकार की नई सुरक्षा चिन्ताएँ सामने नहीं आई हैं और न ही उन्हें किसी प्रकार के ख़तरे की आशंका है। उन्होंने कहा कि सन्त पापा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपनी प्रेरितिक यात्रा पूरी करेंगे। हालांकि, सन्त पापा के अंगरक्षक दोमेनिको जानी ने अन्तिम क्षण में केन्द्रीय अफ्रीकी गणराज्य (कार) की राजधानी बांगी की यात्रा की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से (कार) यात्रा के कार्यक्रम में कुछ परिवर्तन किये जा सकते हैं।       

केनिया में नायरोबी के "जोमो केनियाता" अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर, पारम्परिक गीतों एवं नृत्यों के बीच, सन्त पापा का स्वागत किया गया। केनिया के राष्ट्रपति ऊहुरु केनियाता, केनिया के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल एनजुए तथा वरिष्ठ सरकारी एवं कलीसियाई अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उपस्थित होकर, काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया। एक बालिका एवं बालक ने इस अवसर पर सन्त पापा को गुलदस्ते अर्पित किये। पारम्परिक परिधान मासाई रेगालिया धारण किये नृतकों ने एवं "कारिबू बाबा" यानि "पापा आपका स्वागत है" गीत से गायकों ने उनका हार्दिक स्वागत किया। 

उत्तर में दक्षिणी सूडान एवं इथियोपिया, पूर्व में सोमालिया, दक्षिण में तनज़ानिया तथा पश्चिम में यूगाण्डा की सीमा से संलग्न तथा हिन्द महासागर से घिरे केनिया ब्रिटेन का उपनिवेश देश है जिसे सन् 1963 ई. में स्वतंत्रता मिली थी। देश की कुल आबादी चार करोड़, 29 लाख एवं 61 हज़ार है। इनमें लगभग 32 प्रतिशत काथलिक धर्मानुयायी, 48 प्रतिशत प्रॉटेस्टेण्ट ख्रीस्तीय तथा 20 प्रतिशत अन्य धर्मों के अनुयायी हैं। यहाँ स्वाहिली तथा अँग्रेज़ी भाषाएँ बोली जाती हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.