2015-11-25 14:47:00

काथलिकों द्वारा शांति जुलूस का आयोजन


थाईलैंड, बुधवार, 25 नवम्बर 2015 (ऊकान): थाईलैंड के काथलिकों ने अन्य धर्मानुयायियों के साथ पेरिस में आतंकी हमले के शिकार लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्ति करने एवं उनके लिए प्रार्थना अर्पित करने हेतु 19 नवम्बर को एक ‘शांति जुलूस’ का आयोजन किया। 

 विदित हो कि 13 नवम्बर को पेरिस में आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट के आई एस आई एस ने ली जिसमें 129 लोगों की मौत हो गयी थी तथा 300 लोग घायल हो गये थे।

थाई काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष अंड्रू विसानू थन्या अनान ने कहा, ″दुनिया घृणा की भावना से थक चुकी है तथा शांति के लिए भूखी है।″

उन्होंने कहा, ″शांति का यह जूलुस प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना द्वारा सहानुभूति प्रदर्शित करने का एक चिन्ह है तथा यह दिखाने का अवसर है कि सभी धर्मों के लोग एक साथ जीवन यापन कर सकते एवं एक अच्छे नागरिक की तरह देश एवं समाज की भलाई के लिए आपसी सद्भावना के साथ काम कर सकते हैं।″

जुलूस में थाईलैंड के पाँच प्रमुख धर्मों बौद्ध, मुस्लिम, ख्रीस्तीय, हिन्दू तथा सिख समुदाय के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अपनी परम्परागत प्रार्थनाओं द्वारा सहानुभूति व्यक्त की तथा संवेदना की किताब में हस्ताक्षर किये।








All the contents on this site are copyrighted ©.