2015-11-16 15:40:00

लुथेरन समुदाय ने संत पापा को धन्यवाद दिया


वाटिकन सिटी, सोमवार, 16 नवम्बर 2015 (वीआर सेदको): संत पापा फ्राँसिस द्वारा रविवार को रोम के भीया सीसिलीया स्थित गिरजाघर जाकर लुथेरन कलीसिया से मुलाकात की पहल को इटली की एवंनजेलिकल लुथेरन चर्च ने अपनी खुशी व्यक्त की।  

रोम स्थित लुथेरन गिरजाघर के पास्टर जेन्स मार्टिन क्रूसे ने संत पापा का स्वागत करते हुए कहा, ″प्रसन्नचित चेहरे एवं गिरजाघर में आनन्द का माहौल संत पापा के आगमन की खुशी को स्पष्ट रूप से व्यक्त कर रही है।″

वाटिकन सूत्रों के अनुसार लुथेरन धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सेली) के अध्यक्ष ख्रीस्तीयान ग्रोइबेन ने कहा, ″हम रोम समुदाय के प्रति कृतज्ञ हैं जिन्होंने इस पहल को सम्भव बनाया जो रोमन काथलिक एवं लुथेरन कलीसियाओं में विविधताओं की अपेक्षा समानताओं को अधिक प्रमाणित करता है। यह एक सुहावन दिन है। मैं संत पापा के दो बातों से बहुत प्रभावित हुआ जब उन्होंने कहा कि हमें काथलिक एवं लुथेरन की कलीसियाओं के बीच विभाजन के कलंक हेतु एक दूसरे से माफी मांगनी चाहिए तथा दूसरी बात जब उन्होंने अंतिम व्यारी के महान चिन्ह कटोरे को श्रद्धांजलि अर्पित की।″

उन्होंने कहा कि ये प्रतीक दोनों कलीसियाओं को एक दूसरे के करीब लाते हैं।

सिनॉड के उप सचिव अलफ्रेदो तालेंती ने कहा, ″विविधताओं के बावजूद धर्म विभाजन का अवसर न बने। वार्ता एवं आपसी समझदारी ही अविश्वास तथा संघर्ष से ऊपर उठने का एक मात्र रास्ता है।

ज्ञात हो कि इटली में एवंनजेलिकल लुथेरन कलीसिया सी.ए.एल.आई. इटली तथा जर्मनी की क़ानून द्विभाषी कलीसिया है जिसमें करीब 7000 लुथेरन हैं जो 15 विभिन्न समुदायों से आते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.