2015-11-03 15:44:00

पूर्ववर्ती संत पापाओं की कब्रों का दर्शन कर संत पापा ने प्रार्थनाएँ की


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 3 नवम्बर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 2 नवम्बर को सभी मृत विश्वासियों के स्मरण दिवस पर, संत पेत्रुस महागिरजाघर में स्थापित पूर्व संत पापाओं की कब्रों का दर्शन कर उनके लिए व्यक्तिगत प्रार्थनाएँ अर्पित की।

यह कलीसिया की एक परम्परा रही है जब सब मृत विश्वासियों की याद में ठहराये हुए दिन संत पापा अपने पूर्ववर्ती संत पापाओं की कब्रों का दर्शन कर उनके लिए प्रार्थनाएँ अर्पित करते हैं।

विदित हो कि काथलिक कलीसिया में नवम्बर माह की शुरूआत सभी संतों के महापर्व से होती है जिसमें ख्रीस्तीय असंख्य संतों के गुप्त पवित्र जीवन एवं उनके साक्ष्यों के लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हैं तथा उनके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हैं।

2 तारीख से लेकर पूरा नवम्बर महीना मृत विश्वासियों के लिए समर्पित किया जाता है तथा उनके लिए प्रार्थनाएँ एवं मिस्सा बलिदान अर्पित की जाती हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.