2015-10-09 15:36:00

मध्यपूर्व एवं अफ्रीका के लिए प्रार्थना की अपील, संत पापा


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 9 अक्टूबर को सिनॉड की शुरूआत करते हुए सिनॉड के धर्माचार्यों एवं सभी प्रतिभागियों से मध्यपूर्व के देशों में मेल-मिलाप एवं शांति के लिए प्रार्थना की करने की अपील की।

उन्होंने कहा, ″मैं आप सभी से अपील करता हूँ कि सिनॉड के तीसरे घंटे को मध्यपूर्व में मेल-मिलाप एवं शांति हेतु प्रार्थना में व्यतीत करें। हम ईराक, सीरिया, येरूसालेम तथा पश्चिम तटीय इलाकों की अत्यन्त पीड़ादायक परिस्थिति से प्रभावित हैं जहाँ हिंसा की आग ने निर्दोष नागरिक को झुलसाया है तथा मानव संकट को इंधन प्रदान किया है। युद्ध विनाश लाता है तथा लोगों के लिए दुःखों को बढ़ा देता है। आशा तथा विकास ही शांति के एकमात्र रास्ता है।″

संत पापा ने कहा कि हम प्रभु से तेज एवं दृढ़ प्रार्थना में एकजुट हों।

संत पापा ने सिनॉड के प्रतिभागियों के साथ ही साथ विश्व समुदाय से भी प्रार्थना में एक होने की अपील की तथा कहा कि वे विभिन्न दलों द्वारा प्रभावशाली ढंग से मदद के रास्ते निकालें तथा तात्कालिक लाभ के घेरे से बाहर आकर वर्तमान के संघर्ष को हल करने हेतु अंतरराष्ट्रीय नियम के उपकरण का प्रयोग करें।

संत पापा ने अफ्रीका के अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रार्थना की मांग की जहाँ मध्य पूर्व के समान ही संघर्ष की स्थिति है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.