2015-10-05 16:21:00

बाईबल का संदेश प्रेम और दया, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी


नई दिल्ली, सोमवार, 5 अक्तूबर 2015 (उकान न्युज़): बाईबल का संदेश प्रेम और दया है जो एक सामान्य धागे के समान सभी धर्मों की परम्परा का अंग है। उक्त बातें भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने रिडेमशन महागिरजा घर में बाईबल पर व्याख्यान पुस्तकों का विमोचन करने के दौरान कही। 

उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका के 90 विद्वानों द्वारा बाईबल का व्याख्यान जो “पवित्र पुस्तकों में से एक” है अति खुशी की बात है। उन्होंने नये और पुराने दोनों व्यवस्थानों के संपादकों और प्रकाशकों की सराहना कहते हुए कहा, मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूँ कि यह व्याख्यान और अधिक लोगों को विशेष कर, एशिया के लोगों को सुलभ होगा जो बाईबल के सार प्रेम और दया को अपने जीवन में सम्माहित कर पायेंगे।

ज्ञात हो कि बाईबल व्याख्यान के इस संस्करण को प्रकाशित करने में 8 साल लगे जिसकी शुरूआत कोलकता में सन् 2007 में बाईबल विद्वानों की एक बैठक द्वारा हुई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.