2015-10-03 16:25:00

10 वीँ वैश्विक युवा शांति महोत्सव


चंडीगढ़, शनिवार, 3 अक्तूबर 2015 (वीआर सेदोक): भारत के चंडीगढ़ में 10 वीँ वैश्विक युवा शांति पर दो दिवसीय महोत्सव मनाया गया जिसमें विश्व के 30 विभिन्न देशों से 300 प्रतिभागियों से भाग लेकर विश्व शांति हेतु प्रार्थनाएँ अर्पित की।

ऊका समाचार के अनुसार 1 अक्तूबर से शुरू होने वाले इस वार्षिक महोत्सव का शुभारम्भ सेक्टर 16 के क्रिकेट स्टेडियम में सामूहिक योगा द्वारा हुआ जिसका उद्घाटन हरियाणा के राज्यपाल कैपटेन सिंह सोलांकी ने की।

विश्व शांति हेतु प्रार्थना का संचालन 10 वीँ वैश्विक युवा शांति महोत्सव के संचालक प्रमोद शर्मा ने की जिसमें उपस्थित सभी धर्मों के अनुयायियों ने भाग लिया।

महोत्सव में ध्यान प्रार्थना भी शामिल था जिसका नेतृत्व थाईलैंड की फरा निति तथा फरा पोवित ने की।

इस युवा महोत्सव के आकर्षण का केंद्र अमरीकी गाँधी तथा जी वाई पी एफ यूथ के राजदूत बरनी मेयर थे जिन्होंने महात्मा गाँधी की पोशाक धारण किया थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.