2015-09-27 12:43:00

सन्त पापा ने महिलाओं के "अपार योगदान" की सराहना की


फिलाडेलफिया, रविवार, 27 सितम्बर 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, काथलिक कलीसिया को दिये लोकधर्मी काथलिकों एवं महिलाओं के "अपार योगदान" के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।

     शनिवार, 26 सितम्बर को सन्त पापा ने फिलाडेलफिया के सन्त पेत्रुस एवं सन्त पौलुस महागिरजाघर में पेनसिलवेनिया राज्य के धर्माध्यक्षों एवं पुरोहितों के साथ ख्रीस्तयाग अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने विश्वासियों का आह्वान किया कि द्रुत गति से बदलते विश्व समाज में काथलिक कलीसिया के मिशन को सुसंगत एवं समसामयिक बनाने के लिये वे स्वतः में वैयक्तिक ज़िम्मेदारी की भावना उत्पन्न करें।

सन्त पापा ने कलीसिया की भावी योजनाओं के निर्माण में लोकधर्मियों एवं महिलाओं की भूमिका केमहत्व को रेखांकित किया और कहा कि इसका अर्थ, "विशेष तौर पर, महिलाओं, लोकधर्मियों एवं धर्मसंघियों के "अपार योगदान" को मान्यता प्रदान करना है।

पेनसिलवेनिया की मूल निवासी सन्त कैथरीन ड्रेक्सल का उदाहरण प्रस्तुत कर सन्त पापा ने धर्माध्यक्षों से निवेदन किया कि वे लोकधर्मियों और, विशेष रूप से, महिलाओं की भूमिका को समर्थन दें।

ग़ौरतलब है कि सन्त पापा फ्राँसिस ने कई अवसरों पर महिलाओं की भूमिका को सराहा है। सन् 2013 में प्रकाशित अपने पहले प्रेरितिक उदबोधन "एवान्जेली गाऊदिऊम" में उन्होंने लिखा हैः "कलीसिया में महिलाओं की और अधिक तीक्ष्ण उपस्थिति को कार्यरूप देने के लिये हमें व्यापक अवसरों की रचना करनी होगी, इसलिये कि "समाज के जीवन की सभी अभिव्यक्तियों में महिलाओं की प्रतिभा की सख्त ज़रूरत है।"         

सन्त पापा फ्राँसिस के उदार वकतव्यों की सर्वत्र सराहना की जाती रही है हालांकि ब्रिटेन एवं अमरीका की कुछ काथलिक महिलाओं का कहना है कि वे भी काथलिक धर्मशिक्षा की व्याख्याओं में महिलाओं को उनका उपयुक्त स्थान नहीं दे पायें हैं। लॉस एन्जेलेस टाईम्स समाचार पत्र में ब्रिटेन की ईश शास्त्री टीना बेट्टी ने लिखाः "फ्राँसिस हाल की आधुनिकता की शक्तिशाली एवं नबूवती आवाज़ है। उनके शक्तिशाली मित्र महिलाएं हैं जो कलीसिया का पचास प्रतिशत से अधिक हैं। सन्त पापा फ्राँसिस हम आपके साथ हैं, क्या आप हमारी सुन सकते हैं?  








All the contents on this site are copyrighted ©.