2015-09-25 16:13:00

एक-दूसरे के करीब रहें, एक-दूसरे का सम्मान करें, संत पापा


न्यूयॉक, शुक्रवार, 25 सितम्बर 2015 (वीआर सेदोक): अमरीका की प्रेरितिक यात्रा के एक विशेष पड़ाव न्यूयॉक में, संयुक्त राष्ट्रसंघ के मुख्य कार्यालय के सभी कर्मचारियों से मुलाकात कर, मानव परिवार का निर्माण करने वाले लोगों की आशाओं तथा अपेक्षाओं के लिए कार्य करने हेतु उनके कार्यों को अत्यन्त महत्वपूर्ण करार दिया।

उन्हें अपने कार्यालय में रीढ़ की हड्डी की संज्ञा देते हुए उनके कार्यों की महत्ता बतलाई तथा उन्होंने कहा, ″यहाँ सम्पन्न कार्यों का बड़ा हिस्सा मात्र समाचार प्रसारित करने के लिए नहीं होता बल्कि प्रतिदिन परदे के पीछे अमरीका के राजनयिक, सांस्कृतिक, आर्थिक तथा राजनैतिक उपक्रमों को सम्भव बनाने का बड़ा प्रयास है, जो उन लोगों की आशाओं एवं अपेक्षाओं को साकार बनाने हेतु अत्यन्त महत्वपूर्ण है जो मानव परिवार के निर्माण से संलग्न हैं।″ संत पापा ने उनके कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

उन्होंने उनके व्यक्तिगत जीवन को भी ध्यान देने की सलाह देते हुए कहा कि यद्यपि संयुक्त राष्ट्र की भलाई के लिए उनका बड़ा योगदान है किन्तु उनका व्यक्तिगत जीवन भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारे कार्य करने के तरीके हमारी प्रतिष्ठा को उजागर करते हैं तथा दर्शाते हैं कि हम किस तरह के व्यक्ति हैं।

उन्होंने कहा, ″आप में से कई दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आये हैं। दुनिया के अन्य लोगों की तरह आप अपने बच्चों की शिक्षा एवं कल्याण चाहते हैं। आप पृथ्वी के भविष्य की चिंता करते हैं तथा सोचते हैं कि हम अपनी भावी पीढ़ी के लिए किस प्रकार की दुनिया प्रदान करेंगे″ किन्तु संत पापा ने वर्तमान में भी एक-दूसरे की चिंता करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ″एक-दूसरे के करीब रहें, एक-दूसरे का सम्मान करें और इस प्रकार, संगठन के आदर्श मानव परिवार की एकता में समाविष्ट रहकर, सौहार्दपूर्ण जीवन जीते हुए, न केवल शांति एवं न्याय के लिए कार्य करें किन्तु स्वयं शांति एवं न्याय का अनुभव कर सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.