2015-09-01 12:35:00

एरिका तूफान में मारे गये लोगों के प्रति सन्त पापा की संवेदना


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 1 सितम्बर 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने कारिबियाई द्वीप देश पोर्ट ऑफ स्पेन के डोमिनिका में आये एरिका तूफान में मारे गये लोगों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करते हुए एक तार सन्देश भेजा है।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने, सोमवार को, सन्त पापा प्राँसिस की ओर से, रोसो के धर्माध्यक्ष गाब्रिएल मालज़ेयर को प्रेषित शोक सन्देश में कहाः

"एरिका तूफान में जान माल की भारी क्षति का समाचार सुनकर सन्त पापा फ्राँसिस अत्यधिक दुःखी हुए हैं। तूफ़ान में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति सन्त पापा गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करते तथा राहत सेवा में संलग्न सभी लोगों के लिये प्रार्थना करते हैं। मृतकों की चिरशांति हेतु वे उन्हें प्रभु ईश्वर की करुणा के सिपुर्द करते तथा शोकाकुल परिवारों एवं सभी प्रभावित लोगों पर प्रभु की आशीष की मंगलयाचना करते हैं।"    

शनिवार को क्यूबा में आये उष्णकटिबंधीय तूफान एरिका में पूर्वी करीबियाई द्वीप डोमिनिका में 20 व्यक्तियों तथा हैती में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी तथा कई मकान ध्वस्त हो गये थे।  फ्लोरिडा तक तूफ़ान का कहर छाया रहा जिसके उपरान्त दक्षिण कैरोलीना में मूसलाधार वर्षा से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।    








All the contents on this site are copyrighted ©.