2015-08-29 16:41:00

पर्यावरण के प्रति जागरूकता के प्रसार में युवा आगे आये


मनिला, शनिवार, 29 अगस्त 2015 (ऊकान): फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष तथा लिंगायेन डैगुपैन के महाधर्माध्यक्ष सोक्रेटस विल्लेगस ने युवा पीढ़ी से अपील की है कि वे पर्यावरण की देखभाल में अपना योगदान दें। 

उन्होंने 28 अगस्त को ऊका समाचार से कहा, ″हमें उनके सहयोग की आवश्यकता है क्योंकि समय तेजी से परिवर्तित हो रहा है तथा ये वे ही लोग हैं जो सबसे आगे हैं।″ उन्होंने कहा कि यह युवा पीढ़ी का दायित्व है कि वे इस ज़िम्मेदारी को समझे तथा न केवल वार्तावरण किन्तु विश्वास के साथ भी आगे बढ़ें।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि वह घर जिसे ईश्वर ने हमें प्रदान किया है वह नष्ट हो रहा है जिसका कारण स्पष्ट है, जलवायु परिवर्तन तथा लम्बे समय तक ग़ैरज़िम्मेदारी की भावना को अपनाया जाना। 

संत पापा फ्राँसिस ने अपने प्रेरितिक विश्व पत्र ‘लाओदातो सी’ में उजागर किया है कि विश्व की देखभाल की अति आवश्यकता है जिसके लिए हमें गहन आध्यात्मिक परिवर्तन की ज़रूरत है।

संत पापा ने पृथ्वी की देखभाल पर बल देते हुए तथा सृष्टि की रक्षा हेतु हमारे व्यक्तिगत जिम्मेदारी की बुलाहट का स्मरण दिलाते हुए काथलिकों से आग्रह किया है कि हर साल 1 सितम्बर को विश्व प्रार्थना दिवस के रूप में मनाया जाए।

महाधर्माध्यक्ष वल्लेगस ने कहा कि इसके द्वारा संत पापा ने सृष्टि की देखभाल हेतु एक ठोस कदम उठाया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.