2015-08-29 16:59:00

6 वें राष्ट्रीय यूखरिस्टिक कॉग्रेस में कार्डिनल फ्राँचेस्को संत पापा के विशेष दूत


वाटिकन सिटी, शनिवार, 29 अगस्त 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने मेक्सिको में 6 वें राष्ट्रीय यूखरिस्टिक कॉग्रेस के लिए सनत्यागो दी चिले के सेवा निवृत कार्डिनल फ्राँचेस्को एर्राज़ुरिज़ ओस्सा को अपना विशेष दूत नियुक्त किया।

मेक्सिको के गोनटेररी में 9 से 13 सितम्बर तक 6 वें राष्ट्रीय यूखरिस्टिक कॉग्रेस मनाया जा रहा है।

संत पापा ने कार्डिनल फ्राँचेस्को को एक पत्र प्रेषित कर लिखा, ″प्रेम का संस्कार, एकता का चिन्ह तथा उदारता का बंधन″ कलीसिया के डॉक्टर एवं पिता संत अगुस्टीन के इन शब्दों द्वारा यूखरिस्त के रहस्य तथा उसके प्रभाव को भले ही कोई न समझ सकता हो किन्तु हमारी तीव्र अभिलाषा है कि हम ख्रीस्तीय जीवन के स्रोत एवं पराकाष्ठा को सभी ख्रीस्तीयों के बीच बांटें। आध्यात्मिक रूप से समृद्ध, अच्छा चरागाह, पवित्र आत्मा के वरदानों से सम्पन्न ईश्वर की कलीसिया का निर्माण हो जिससे कि हम आधुनिक युग को एक अच्छे युग में रूपांतरित कर सकें। जिसके लिए 9 से 13 सितम्बर उपयुक्त समय सिद्ध हो।

राष्ट्रीय यूखरिस्टिक कॉग्रेस, ख्रीस्तीय आध्यात्मिक जीवन के लिए एक परिपक्व तथा शांतिपूर्ण स्वर्गिक भोज होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.