2015-08-27 15:41:00

हिब्रू भाषी काथलिकों को कलीसिया की स्थापना की 60 वीं जयन्ती पर संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 27 अगस्त 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने इस्राएल के हिब्रू भाषी काथलिकों को एक पत्र प्रेषित कर संत जेम्स कलीसिया की स्थापना के 60 वर्ष पूरा होने पर विश्वासियों को शुभकामनाएँ अर्पित की।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से संत जेम्स उपधर्मप्रांत के शीर्ष जेस्विट फादर डेविड नेओहाऊस के नाम प्रेषित पत्र में लिखा, ″प्रेरित संत जेम्स के मिशन के नाम पर स्थापित कलीसिया की 60 वीं जयन्ती का उत्सव मनाये जाने का संदेश पाकर संत पापा अत्यन्त प्रसन्न हैं। उन्होंने आपको तथा संत जेम्स उपधर्मप्रांत के पुरोहितों, धर्मसमाजियों एवं हिब्रू भाषी काथलिकों को अपनी आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान की है।″

उन्होंने कहा कि इन सालों में उप धर्मप्रांत पर ईश्वर की कृपा का जब आप स्मरण कर रहे हैं तो सुसमाचार के आनन्दपूर्ण साक्ष्य में नवीकृत किये जाने हेतु संत पापा आप सभी के लिए प्रार्थना करते हैं। ताकि आप न केवल वचन से किन्तु सबसे बढ़कर ईश्वर की उपस्थिति का साक्ष्य अपने जीवन से दे सकें। इस प्रकार उपधर्मप्रांत न केवल सुदृढ़ हो किन्तु समाज में वार्ता एवं शांति का एक प्रभावी साधन तथा जरूरतमंदों के लिए ख्रीस्त के प्रेम का चिन्ह बन जाए।

संत पापा ने माता मरियम से प्रार्थना करते हुए संत जेम्स उपधर्मप्रांत को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.