2015-08-27 15:50:00

संत पापा ने मांड्या धर्मप्रांत के नये धर्माध्यक्ष की नियुक्ति की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 27 अगस्त 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 26 अगस्त को सिरो मलाबार कलीसिया में बैंगलोर के आस-पास 6 जिलों को जोड़ते हुए मांड्या धर्मप्रांत का विस्तर किया तथा कार्मेलाईट फादर अंतोनी करीयिल को वहाँ का नया धर्माध्यक्ष नियुक्त किया।

बैंगलोर के उन छः क्षेत्रों के नाम इस प्रकार हैं, बेंगालूरू अर्बन, बेंगालूरू रूरल, किकबाल्लापूर, कोलार, रामनगर तथा तुमकर।

ऊका समाचार के अनुसार सिरो मलाबार धर्माध्यक्षों की धर्मसभा केरल स्थित संत माऊँट थॉमस महागिरजाघर में सम्पन्न हुई जिसमें परमधर्मपीठ की ओर से अनुमोदन प्राप्त करने के पश्चात् मंडया धर्मप्रांत के लिए फादर करीयेल को नया धर्माध्यक्ष चुना गया।

मांडया एपार्की की स्थापना 18 जनवरी 2010 ई. को हुई थी। धर्मप्रांत उस समय रिक्त हो गया था जब चार साल बाद धर्माध्यक्ष नजारालाकात, तेल्लीचेरी के महाधर्माध्यक्ष नियुक्त हुए थे।

नवनियुक्त धर्माध्यक्ष करीयेल का जन्म 26 मार्च 1950 ई. को एरनाकुम अंगामलाई महाधर्मप्रांत में हुआ था। कार्मेल की निष्कलंक मरियम को समर्पित धर्मसमाज में उन्होंने सन् 1967 ई. को प्रथम व्रत धारण किया तथा सन् 1977 ई. में पुरोहिताभिषेक प्राप्त किया।

वे मलयालम, अंग्रेजी और हिन्दी भाषाओं के ज्ञाता हैं। उन्होंने पूणे विश्व विद्यालय से सामाजिक शास्त्र विषय पर डॉक्ट्रेट की उपाधि हासिल की है।

कार्मेलाईट फादर करीयेल केरल स्थित राजागिरी स्कूल के निर्देशक थे। उन्होंने बैंगलोर ख्राईस्ट कॉलेज में भी प्राचार्य के रूप में अपनी सेवा प्रदान की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.