2015-08-27 16:14:00

कर्नाटक सरकार ईसाईयों पर हमले की क्षति पूर्ति करेगी


मैंगलोर, बृहस्पतिवार, 27 अगस्त 2015 (एशियान्यूज़): दक्षिण भारत की कर्नाटक सरकार ने सन् 2008 ई. को ईसाईयों पर हुए हिंसक हमले के शिकार, 12 लोगों को क्षति पूर्ति के रूप में 15,000 रूपये देने का निर्णय लिया है।

ग्लॉबल कौंसिल ऑफ इंडियन क्रिस्टियन के अध्यक्ष साजन के जॉर्ज ने एशियान्यूज़ को जानकारी दी कि इस दल में कुछ धर्मबहनें तथा महिलाएँ शामिल हैं जो शांति पूर्वक जुलूस में भाग ले रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस राज्य के अधिकारियों के इस निर्णय से हमें बड़ी राहत मिली है।

ज्ञात हो कि सितम्बर 2008 ई. को बजरंग दल के उग्रवादियों ने ख्रीस्तीयों के करीब 20 गिरजाघरों तथा पूजा स्थलों पर हमला किया था।

सन् 2011 में न्यायधीश बी. के. सोमासेखर ने एक रिर्पोट प्रस्तुत की थी जिसके अनुसार सरकार एवं पुलिस को ही उन सभी गिरजाघरों में आक्रमण के जिम्मेदार ठहराया गया था। यद्यपि 2014 में कर्नाटक सरकार द्वारा रिर्पोट को खारिज कर दिया गया था तथापि भारत के मानव अधिकार आयोग ने इसे पुनः मान्यता प्रदान की तथा क्षतिपूर्ति हेतु 15,000 रूपये दिये जाने का निर्णय किया है।

साजन के जॉर्ज ने कहा कि सन् 2008 ई. को कर्नाटक में बीजेपी के सत्ता में आते ही गिरजाघरों एवं ख्रीस्तीय संस्थाओं में कई हिंसक आक्रमण हुए। उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ के लिए हिन्दू चरमपंथियों ने बिना किसी कारण के शांतिपूर्ण ख्रीस्तीयों पर आक्रमण किया तथा उनक बीच भय एवं असुरक्षा फैलाने का प्रयास किया था। इस मूर्खतापूर्ण कार्य ने पूरे देश को हैरान कर दिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.