2015-08-26 12:08:00

नागापाट्टिनमः वेलांकनी में तीर्थयात्रियों का जमा होना शुरु


नागापट्टिनम, बुधवार, 26 अगस्त 2015 (सेदोक): तमिल नाडु के नागापट्टिनम ज़िले के अधिकारी स्थानीय कलीसियाई अधिकारियों के साथ मिलकर वेलांकनी में स्वास्थ्य की माता मरियम के महापर्व की तैयारी में जुट गये हैं। 29 अगस्त को आरम्भ होने वाले 11 दिवसीय महापर्व में ख्रीस्तीयों सहित अन्य धर्मों के लाखों श्रद्धालुओं के एकत्र होने का अनुमान है।   

हिंदू अखबार की सूचना के अनुसार, नागापट्टिनम ज़िले के कलेक्टर एस पालानीसामी ने कहा कि प्रशासन एवं कलीसिया के अधिकारियों ने 55 ऐसे स्थानों की पहचान की है जहाँ श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु कैमरे लगाये जा रहे हैं।

विगत शनिवार को श्री पालानीसामी ने वेलांकनी माँ को समर्पित महागिरजाघर में एक परामर्शक बैठक को सम्बोधित कर बताया कि 29 अगस्त से छः सितम्बर तक जारी रहने वाले समारोहों के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के सभी इन्तज़ाम कर लिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत 1000 अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया जायेगा तथा तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिये क्षेत्र के बैंक जगह–जगह पर मोबाईल एटीएम का प्रबन्ध करेंगे। इसके अतिरिक्त, उपयुक्त सम्प्रेषण एवं संचार संकेतों को सुनिश्चित्त करने के उद्देश्य से भारतीय दूरभाष बीएसएनएल अतिरिक्त अस्थायी टावरों की स्थापना करेगा।

साथ ही, दक्षिण रेलवे द्वारा वेलंकनी मरियम तीर्थ तक जानेवाले यात्रियों के लिए 28 अगस्त से दो विशेष रेलगाड़ियाँ चलाई जायेंगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.