2015-07-28 16:08:00

कार्डिनल स्टेनीस्लॉ ने विश्व युवा दिवस 2016 पर एक संदेश प्रेषित किया


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 28 जुलाई 2015 (वीआर अंग्रेजी): पोलैंड के क्राकॉव में सम्पन्न होने वाली आगामी विश्व युवा दिवस 2016 की तिथि 26 से 31 जुलाई है।

लोकधर्मियों की प्रेरिताई के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष, पोलैंड के कार्डिनल स्टेनीस्लॉ रेलको ने एक संदेश प्रेषित कर आगामी विश्व युवा दिवस 2016 की तिथि की जानकारी दी।

विश्व युवा दिवस की विषय वस्तु है, ″धन्य हैं वे जो दयालु हैं उन पर दया की जायेगी।″ यह विषयवस्तु रियो दी जनेईरो में संत पापा फ्राँसिस के कथन को ध्यान में रखकर चुना गया है जिसमें उन्होंने युवाओं को सलाह देते हुए कहा था, ″पर्वत प्रवचन का पाठ करें, यह आपके लिए अच्छा है।″

कार्डिनल स्टेनीस्लॉ रेलको ने अपने संदेश में इस बात पर ग़ौर किया कि संत पापा ने करुणा पर विशेष ध्यान दिया है जिसके कारण विश्व युवा दिवस की विषयवस्तु भी करुणा पर ही आधारित है जो कि युवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक जयन्ती का अवसर होगा।

विदित हो कि पोलैंड में विश्व युवा दिवस का यह आयोजन दूसरी बार है। इसे पूर्व विश्व युवा दिवस का आयोजन संत पापा जॉन पौल द्वितीय के समय में सन् 1991 ई. में ज़ेसतोचोवा के मरियम तीर्थ पर किया गया था। इस दौरान युवा संत पौस्तीना कोवाल्स्का की कब्र पर स्थापित दिव्य करुणा तीर्थ का दर्शन करें। वे वहाँ चिंतन प्रार्थना एवं दिव्य करुणा की प्रार्थना अर्पित करेंगे।

विश्व युवा दिवस में युवाओं के लिए मेल-मिलाप संस्कार का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें संत पापा फ्राँसिस स्वयं संस्कार का अनुष्ठान करेंगे। विश्व युवा दिवस के अंतिम दिन संत पापा विभिन्न महादेशों के पाँच युवा जोड़ों को जलता हुआ दीपक प्रदान करेंगे जो सभी युवा प्रतिभागियों को विश्व के कोने-कोने में ईश्वर की करुणा के संदेश को फैलाने हेतु भेजने का प्रतीक चिन्ह होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.