2015-07-27 15:51:00

संत अन्ना और जोवाकिम के पर्व दिवस में स्पेन के दादा-दादी को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, रोमवार 27 जुलाई 2015 (न्युज़.भा) : संत पापा फ्रांसिस ने कहा "ईश्वर के प्रेम में अपना विश्वास दृढ़ रखें जो हमें कभी नहीं त्यागता ।" 26 जुलाई रविवार संत अन्ना और जोवाकिम के पर्व दिवस पर, स्पेन में 16वें दादा-दादी दिवस मनाने के लिए उपस्थित बुजुर्ग माता-पिता और आयोजकों को संत पापा ने अपना यह संदेश भेजा।

अपने प्रेषित संदेश में उन्होंन इस बात पर जोर दिया "जो बुजुर्गों की सेवा प्रेम से करता है वह समाज की सेवा में अपना योगदान देता है।"  

विदित हो येसु के नाना-नानी, संत अन्ना और जोवाकिम का यह त्योहार प्रत्येक वर्ष स्पानी कलीसिया के "एदाद- दोराद मेंसाजेरोस डे ला पाजे" द्वारा बड़े जोर-शोर से मनाया जाता है, जो बुजुर्गो की सेवा के लिए समर्पित है।  इस पर्व को मनाने और बढ़ावा देने का उद्देश्य बुजुर्ग माता-पिता को सम्मान देना जिन्होंने हमारे लिए अपना सारा जीवन दिया, परिवार में उनके दिए मूल्यों और संस्कारों की सराहना करना और बुढ़ापे के समय उनकी जरूरतों की ओर ध्यान देना।

स्पेन के मैड्रिड जहाँ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था मैड्रिड के महाधर्माध्यक्ष कार्लोस ओसोरोस और स्पानी धर्माध्यक्ष जुआन डेल रियो ने भी अपने संदेश में उक्त बातों पर जोर दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.