2015-07-27 12:04:00

प्रेरक मोतीः सन्त पन्तालेओन (275- 303 ई.)


वाटिकन सिटी, 27 जुलाई सन् 2015:

सन्त पान्तालेओन चौथी शताब्दी में ख्रीस्तीय विश्वास के ख़ातिर शहीद हुए थे। वे, एशिया में, काले सागर के निकट स्थित, निकोमेदिया के थे। वे इतने प्रसिद्ध चिकित्सक थे कि कॉन्सटेनटीनोपल के  तत्कालीन सम्राट ने उन्हें अपना निजी चिकित्सक नियुक्त कर दिया था। मूलतः पान्तालेओन ख्रीस्तीय धर्मानुयायी थे किन्तु ग़ैरविश्वासी राज दरबार से प्रभावित होकर उन्होंने ख्रीस्तीय विश्वास का पूर्णतः परित्याग कर दिया था। इसके कुछ ही समय बाद उनकी मुलाकात हेरमोलाओस नाम के एक धर्मनिष्ठ पुरोहित से हुई जिन्होंने पान्तालेओन को उनकी ग़लती का एहसास कराया तथा पुनः ख्रीस्तीय धर्म के आलिंगन हेतु प्रेरित किया। अतीत के पापों पर पश्चाताप तथा ख्रीस्तीय धर्म के पुनर्आलिंगन ने पान्तालेओन को निर्धनों की सेवा करने हेतु प्रेरित किया जिसके बाद उन्होंने लोगों को निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करना आरम्भ कर दिया।

सन् 300 ई. के लगभग, सम्राट देओक्लेशियन के शासनकाल में, ख्रीस्तीयों का उत्पीड़न आरम्भ हो गया तथा उन्हें नाना प्रकार सताया जाने लगा। पान्तालेओन ने इस कठिन घड़ी में कई ख्रीस्तीयों की मदद की तथा अपनी सारी सम्पत्ति निर्धन ख्रीस्तीयों को अर्पित कर दी। आततायी सम्राट को इसकी ख़बर लगी तथा उसने पान्तालेओन को राजदरबार बुला भेजा। डॉ. पान्तालेओन से कहा गया कि वे सार्वजनिक रूप से ख्रीस्तीय धर्म का परित्याग कर दें अन्यथा उन्हें मार डाला जायेगा। पान्तालेओन अपने विश्वास पर अटल रहे तथा सबसे समक्ष उन्होंने ख्रीस्त का साक्ष्य प्रदान किया। उनपर ख्रीस्तीय धर्मानुयायी होने का आरोप लगाया गया तथा यातना देकर मार डाला गया। बताया जाता है कि आततायियों ने उनके हाथों को उनके सिर पर रखकर कीलें ठोकीं जिससे उनकी मृत्यु हो गई। शहीद सन्त पान्तालेओन का पर्व, 27 जुलाई को मनाया जाता है। सन्त पान्तालेओन, चिकित्सकों एवं दाईयों के संरक्षक सन्त हैं।     

चिन्तनः सन्त पान्तालेओन की मध्यस्थता से हम तन और मन से रोगमुक्त होवें तथा शुद्ध हृदय से प्रभु ईश्वर की महिमा का गीत गायेः " प्रभु के सब सेवकों! जो रात के समय मन्दिर में नियुक्त हो, प्रभु को धन्य कहो। वेदी की ओर हाथ उठा कर प्रभु को धन्य कहो। सियोन से वह प्रभु तुम को आशीर्वाद प्रदान करे, जिसने आकाश और पृथ्वी को बनाया है" (स्तोत्र ग्रन्थ भजन: 134)।    








All the contents on this site are copyrighted ©.