2015-07-05 11:39:00

दक्षिण अमरीकी यात्रा की सफलता हेतु इटली के राष्ट्रपति ने भेजी शुभकामनाएँ


वाटिकन सिटी, रविवार, 05 जुलाई सन् 2015 (सेदोक): इटली के राष्ट्रपति सरजियो मातारेल्ला ने दक्षिण अमरीका की यात्रा की सफलता हेतु सन्त पापा फ्राँसिस को शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। सन्देश में, राष्ट्रपति महोदय ने, सन्त पापा को एक्वाडोर, बोलिविया तथा पारागुए की यात्रा से पूर्व इटली को प्रेषित शुभकामना सन्देश के लिये हार्दिक धन्यवाद दिया और लिखाः

"इटली तथा अन्तरराष्ट्रीय समुदाय, गहन अभिरुचि के साथ, लातीनी अमरीकी महाद्वीप में आपके इस मिशन के प्रति दृष्टि लगाये हुए हैं, यहाँ के हर देश की अपनी-अपनी विशिष्टता है जो राजनैतिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्तर पर काफी उथल-पुथल का अनुभव करते रहे हैं।    

निश्चित्त रूप से, मैं, यह कह सकता हूँ कि आपकी उपस्थिति उस क्षेत्र के भविष्य के लिये  आत्मविश्वास का एक सुदृढ़ सन्देश ला सकेगी जिसपर इटली एवं सम्पूर्ण यूरोप अपना ध्यान केन्द्रित किये हुए है। साथ ही, लातीनी अमरीकी देशों के उन लोगों के लिये प्रतीक्षित प्रोत्साहन का स्रोत सिद्ध होगी तथा एक बेहतर कल की आशा को पोषित करेगी जो निपट निर्धनता, सामाजिक अपयश तथा अनिश्चितता में जीवन यापन कर रहे हैं।"     

अन्त में सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति गहन सम्मान का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति मातारेल्ला ने लिखाः "आपके प्रति अपने उच्चतम विचारों एवं गहन सम्मान को नवीकृत करने के इस सुअवसर का स्वागत करते मैं अत्यधिक प्रसन्न हूँ।" 








All the contents on this site are copyrighted ©.