2015-07-04 16:26:00

युवाओं ने मनाया तेज़े की शतवर्षीय जयन्ती


तेजे, शनिवार, 4 जुलाई 2015 (एशियान्यूज़)꞉ तेज़े अंदोलन की शतवर्षीय जयन्ती तथा तेज़े प्रांत में इसकी स्थापना की 75 वर्षीय जयन्ती एवं इसके संस्थापक ब्रादर रोजर की मृत्यु की 10 वीँ वर्षगाँठ पर सदस्यों ने इसे अपने संस्थापक द्वारा प्राप्त आध्यात्मिक विरासत पर चिंतन करने एवं संस्था में पवित्र आत्मा के कार्यों का अवलोकन करने का बहुमूल्य अवसर माना। उन्होंने इस विरासत को आज के युग में किस प्रकार सुरक्षित रखा जाए उसपर विचार करने का सुन्दर अवसर कहा।

तेज़े की वेबराइट अनुसार शतवर्षीय जयन्ती के अवसर पर विश्व के विभिन्न स्थलों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है जहाँ युवा प्रार्थना में भाग ले रहे हैं तथा अपने संस्थापक ब्रादर रोजर का अनुसरण करते हुए ईश्वर से जुड़ने तथा लोगों के प्रति एकात्मता प्रदर्शित कर रहे हैं।

सन् 1976 तथा सन् 1997 ई. में ब्रादर रोजर की यात्रा का स्मरण करते हुए युवाओं ने कलकत्ता स्थित मिशनरीस ऑफ चैरिटी के मूल मठ में प्रार्थना में भाग लिया।

फिलीपीन्स, इंडोनेशिया एवं जापान के कई जगहों में भी युवाओं ने प्रार्थना सभी का आयोजन किया।

एशियान्यूज़ के अनुसार विभिन्न कलीसियाओं के बच्चे, युवा तथा बुजुर्ग ने तेजे की प्रार्थना सभाओं में खुलकर भाग ले रहे हैं तथा विश्वव्यापी कलीसिया का अनुभव प्राप्त कर रहे हैं जैसा कि ब्रादर रोजर कहा करते थे, ″ईश्वर  हृदय में कलीसिया एक ही है और इसे विभाजित नहीं किया जा सकता।″   

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.